कड़ाके की सर्दी में इन कुर्तियों के साथ दिखें ट्रेंडी, खूबसूरती के साथ सेहत भी रहेगी बेहतर

कड़ाके की सर्दी में इन कुर्तियों के साथ दिखें ट्रेंडी, खूबसूरती के साथ सेहत भी रहेगी बेहतर
X
Winter Fashion Trends: सर्दियों में दिखना चाहती हैं खूबसूरत, लेकिन सर्द हवाओं से भी बचाव करना है, तो वार्डरोब में शामिल करें ये स्टाइलिश कुर्तियां।

Woolen Kurti For Winter Season: सर्द हवाओं से बचने के लिए शरीर पर कपड़ों की लेयर बनानी पड़ जाती है। अगर ऐसा न किया जाए तो आपकी सेहत खराब हो सकती है। विशेषकर महिलाओं को सबसे ज्यादा दुविधा यही रहती है कि ऐसे कपड़े पहने जाएं, जिसमें वो खूबसूरत दिखने के साथ ही सर्द हवाओं से भी बचीं रहें और अधिक कपड़े पहनने से होने वाली दिक्कतों से भी छुटकारा मिल जाए। अगर आप भी ऐसा ही सोच रही हैं तो हम आपके लिए ऐसा विकल्प लेकर आए हैं, जो अपनाकर आप न केवल खूबसूरत दिखेंगी बल्कि सर्दी से भी बची रहेंगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए ट्रेंडिंग वुलन कुर्तियों के कुछ शानदार डिजाइन लेकर आए हैं, जो आपको 200 रुपये से 500 रुपये तक के बीच में आसानी से मिल जाएंगे। इन कुर्तियों को पहनकर आप ट्रेंडिंग और खूबसूरत दिखने के साथ ही सर्दी से भी अपने आपको बचा सकती हैं।

1. सिंपल कुर्ती में दिखेंगी एलिगेंट (Simple Woolen Kurti)

सिंपल वुलन कुर्ती हर तरह के बॉडी टाइप के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहती है। इस कुर्ती के साथ आप हैवी इयररिंग्स और लाइट मेकअप कैरी कर सकती हैं। इस कुर्ती को आप इवेंट से लेकर डेली यूज तक कभी भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यह कुर्ती बहुत कंफर्टेबल रहेगी, इस तरह की कुर्ती को 20 से 35 साल की महिलाएं पहन सकती हैं। यह कुर्तियां मार्केट में 200 से 300 रुपए में आराम से मिल जाएगी।

2. लॉन्ग कुर्ती को प्लाजो के साथ करें पेयर (Long kurti with Palazzo)

लॉन्ग वूलन कुर्ती के साथ मेचिंग प्लाजो लेकर आप इसे बहुत ही ट्रेंडी दिखा सकती हैं। यह कुर्ती पहनने में बहुत आरामदायक और सर्दी से बचाने वाली है। इस लुक को 25 से 40 साल तक की महिलाएं बहुत ही आराम से कैरी कर सकती हैं। आपको यह कुर्ती मार्केट में 500 रुपए तक मिल जाएगी। इसके साथ ही आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।

3. शॉर्ट लेंथ टॉप स्टाइल कुर्ती (Short Length Top Style Kurti)

कई बार हम एक ही तरह की कुर्ती पहन-पहन कर बोर हो जाते हैं। ऐसे में आप छोटी लेंथ और सिंपल पैटर्न के साथ बनी कुर्ती अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। यह कुर्ती आपको गर्लिश टॉप वाला लुक देगी। इस कुर्ती को 18 से 30 साल तक की महिलाएं पहन सकती हैं। यह ऑनलाइन के साथ ही मार्केट में भी आराम से 300 से 400 तक की रेंज में मिल जाएगी।

4. डिजाइनर वूलन कुर्ती (Designer Woolen Kurti)

रोजाना पहनने के साथ ही इस तरह की डिजाइनर कुर्ती को आप ऑफिस या किसी इवेंट में भी पहन सकती हैं। इसके साथ आप सलवार, प्लाजो, यह पजामी कुछ भी पेयर कर सकती हैं। यह लुक 25 से 40 साल तक की महिलाओं के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। यह कुर्ती आपको 500 रुपए के अंदर ही मिल जाएगी।

Tags

Next Story