Winter Special Recipe: इस सर्दी बच्चों के लिए बनाएं Apple Jam, ये रही Easy रेसिपी

Winter Special Recipe: इस सर्दी बच्चों के लिए बनाएं Apple Jam, ये रही Easy रेसिपी
X
आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं सेब से टेस्टी जैम बनाने की रेसिपी। जिसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं और इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है।

Apple Jam Easy Recipe: वैसे तो सेब (Apple) खाना हर मौसम में अच्छा होता है, क्योंकि यह कई न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होता है, जो आपके शरीर को हेल्दी बनाते हैं। सर्दियों में सेब बाजार में काफी मात्रा में आते हैं और इससे आप सेब से कई तरह की नई रेसिपी ट्राई कर सकते हैं। आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं सेब से टेस्टी जैम बनाने की रेसिपी। जिसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं और इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है। आइए जानते हैं Apple Jam की Ease Recipe के बारे में...

टेस्टी जैम सामग्री

-सेब : 1/2 किलो

-चीनी : 250 ग्राम

-जायफल पावडर : 1/4 टी-स्पून

-काली मिर्च पावडर : एक चुटकी

-खाने वाला पीला रंग : एक चुटकी

विधि

-सेब को छिलका उतारकर छोटे टुकड़ों में काट लें।

-आधा कप पानी डालकर प्रेशर कुकर में 1 सीटी आने तक इनको पकाएं।

-ठंडा होने पर मिक्सी में पीस लें। अब इस पिसे मिश्रण को एक पैन में डाल दें।

-चीनी डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं। जब मिश्रण गाढ़ा होकर कड़ाही के किनारे छोड़ दे तो गैस बंद कर दें।

-जायफल पावडर, काली मिर्च पावडर और खाने वाला रंग मिलाकर कांच के जार में भरकर रखें।

Tags

Next Story