Relationship Tips: फीके पड़े रिश्ते में भरना चाहते हैं रंग तो फॉलो करें ये टिप्स, लौट आएगी ताजगी

Relationship Tips: फीके पड़े रिश्ते में भरना चाहते हैं रंग तो फॉलो करें ये टिप्स, लौट आएगी ताजगी
X
हम अक्सर देखते हैं कि लोग अपनी शादी (Marriage) या रिलेशनशिप (Relationship) के पहले कुछ वर्षों का पूरा आनंद लेते हैं, लेकिन धीरे-धीरे चीजें फीकी पड़ने लगती हैं।

आजकल के समय में हम अक्सर देखते हैं कि लोग अपनी शादी (Marriage) या रिलेशनशिप (Relationship) के पहले कुछ वर्षों का पूरा आनंद लेते हैं, लेकिन धीरे-धीरे चीजें फीकी पड़ने लगती हैं। सोचने वाली बात है की ऐसा आखिर होता क्यों है, विशेषज्ञों की माने तो शादी को ताजा और खुशनुमा रखना हमेशा आसान नहीं होता है। जब आप बौद्धिक रूप से मजबूत होते हैं और मानते हैं कि रिलेशनशिप में दो लोगों के बीच कम्युनिकेशन होना उतना ही जरूरी है जितनी की भावनाएं हैं। रिलेशनशिप (Relationship Tips) में लोगों को एक-दूसरे को लाइफटाइम सपोर्ट के साथ ही इमोशनल सपोर्ट (Emotional Support) भी देना चाहिए। साथ ही उन्हें एक-दूसरे पर बोझ नहीं बनना है, आप अपने रिश्ते को स्वस्थ और मजेदार बनाए रखने के लिए इनमें से कुछ टिप्स का पालन कर सकते हैं।

खुद की पहचान और कम्युनिकेशन बहुत जरूरी

अपने पार्टनर के साथ होने का मतलब यह नहीं है कि आप अपनी खुद की पहचान को भूल जाएं या अपने साथी की पहचान को खोने की कोशिश करें। साथ ही अपने और अपने पार्टनर के बीच कम्युनिकेशन गैप से बचें। साथ ही ईमानदारी और सरलता से अपने रेलतीं को चलाएं। एक-दूसरे की बात ध्यान से सुनें और आरोप-प्रत्यारोप लगाने से बचें।

अपनी तरफ से प्रयास करें

रिलेशनशिप में जितना हो सके प्यार भरने की कोशिश करें, अपनी जरूरतों को खुद पूरा करने की कोशिश करें। एक अच्छा पार्टनर बनने के लिए आपको अपने पार्टनर के साथ खुद पर भी ध्यान देना होगा, अपने आपको खुश रखने के लिए काम करना होगा। तभी आप एक अच्छे पार्टनर बन पाएंगे, हमेशा ध्यान रखें कि अच्छे रिश्तों में समझौता और त्याग शामिल होता है लेकिन इन सबके बीच अपने सपनों को भूलना नहीं होता है।

टाइम दें और लिमिट्स बनाए रखें

हमेशा अपने लिए कुछ समय निकालें, भले ही आप हमेशा व्यस्त ही क्यों न रहते हो। जो आपका दिल चाहता है वह करें, इसके साथ ही अपनी सीमाएं तय करें।इसका मतलब स्वार्थी होना या एक-दूसरे से बातें छिपाना नहीं है, बल्कि इसका मतलब है अपने जीवन की परवाह करना। कहने का मतलब यह है कि, आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि संबंध बनाए रखना ही केवल एक चीज नहीं है जो आप जीवन में कर सकते हैं।

इन बातों का भी जरूर रखें ख्याल

  • अपने पार्टनर के सामने अपनी इच्छा व्यक्त करने में संकोच न करें।
  • आपको जो चीज पसंद ना आए, उसके लिए ना कहना सीखें।
  • अपने लिए एक लक्ष्य बनाएं और उस पर काम करें।
  • कुछ समय दोस्तों और परिवार के साथ भी बिताएं।

Tags

Next Story