बिहटा ESIC अस्पताल में कोरोना के मरीजों का इलाज शुरू, पटना समेत कई जिलों को मिलेगी राहत

बिहटा ESIC अस्पताल में कोरोना के मरीजों का इलाज शुरू, पटना समेत कई जिलों को मिलेगी राहत
X
बिहार में जारी कोरोना संकट के बीच एक राहत की खबर सामने आई है कि पटना से सटे बिहटा में 100 बेड का कोविड अस्पताल शुरू हो गया है। इससे पटना के अलावा आरा-बक्सर के लोगों को भी लाभ मिलेगा।

बिहार (Bihar) में जारी कोरोना कहर (Corona Havoc) के बीच पटना (Patna) से सटे बिहटा (bihta) से एक राहत प्रदान करने वाली खबर सामने आई है। यानि कि बिहटा ईएसआइसी अस्पताल (bihta ESIC Hospital) के अंदर 100 बेड पर कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona infected patients) का इलाज शुरू हो गया है। बिहटा ईएसआइसी अस्पताल में रविवार को 17 कोरोना मरीज भर्ती किए गए। विशेष बात यह है कि बिहटा ईएसआइसी अस्पताल में आइसोलेशन के लिए ही साधारण मरीजों का इलाज किया जा रहा है। बिहटा ईएसआइसी अस्पताल में इवाइयों के साथ ऑक्सीजन (Oxygen) की जरूरत वाले मरीजों को राहत मिलेगी। आपको बता दें 200 बेड के अस्पताल को डीआरडीओ द्वारा शुरू किया जाना है। जिसमें इस समय 100 बेड उपलब्ध हैं।

जानकारी के अनुसार अगले तीन दिनों में बिहटा ईएसआइसी अस्पताल में 100 और बेड की व्यवस्था किये जाने की बात कही जा रही हैं। ईएसआइसी में कोविड मरीजों के लिए डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। याद रहे पिछली बार बिहटा ईएसआइसी अस्पताल में 500 ऑक्सीजन बेड के साथ कोविड अस्पताल बनाया गया था। पर इस बार 50 बेड का अस्पताल बनाने में ही पसीने छूट रहे थे।

रविवार को पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने बताया कि सोमवार से यहां कोरोना संक्रमितों को भर्ती किये जाने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा। इसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। डॉक्टरों से लेकर स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल में तैनात कर दिए गए हैं। बिहटा इएसआइसी अस्पताल में 500 ऑक्सीजन बेड उपलब्ध हैं। लेकिन कठिन प्रयास के बाद केवल 50 बेड पर ही मरीजों को भर्ती और इलाज किया जा सका था।

जरूरी व्यवस्था में बिलंब हो रहा था, जिसपर जिला प्रशासन ने अपने स्तर पर अस्पताल में 100 आइसीयू बेड पूरी तरह तैयार किया। इस अस्पताल में लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति जिला स्तरीय ऑक्सीजन प्रबंधन कोषांग की ओर से उद्योग विभाग में गठित कोषांग से समन्वय स्थापित कर की जायेगी।

Tags

Next Story