प्रदेश में आज भी कोरोना से 100 से ज्यादा मौतें हुईं, नए संक्रमित मामलों में आई इतनी कमी

बिहार (Bihar) में नए कोरोना संक्रमण के मामलों (New corona infection cases) पर लॉकडाउन का सकारात्मक असर (Positive effect of lockdown) दिखाई दे रहा है। बिहार में लॉकडाउन (Lockdown in Bihar) के दौरान कोरोना मामलों में लगातार कमी आ रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बिहार में रविवार को 24 घंटे 4002 नए कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona infected patients) की पहचान हुई। पटना जिले में सर्वाधिक 795 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जबकि 14 जिलों में सौ-सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई। जानकारी के अनुसार बिहार में पिछले 24 घंटे में एक लाख 32 हजार 590 सैंपल की कोरोना जांच की गई। जानकारी के अनुसार बिहार में इससे पहले शनिवार को बीते 24 घंटे में चार हजार 375 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। रविवार को सामने आई रिपोर्ट में कल के मुकाबले आज 373 नए कोरोना संक्रमित केस मिले हैं। बिहार में वर्तमान में कोरोना एक्टिव मरीजो की संख्या 40 हजार 691 बताई जा रही है।
#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 23, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,32,590🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 6,44,335 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 40,691 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 93.44 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/l3E73Odeih
दूसरी ओर बिहार में कोरोना संक्रमण से रोजाना जान गवाने वालों (Corona deaths) की संख्या में कमी नहीं आ रही है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में कल की तुलना में ज्यादा मौतें हुई है। जहां राज्य में शनिवार को कोरोना से 102 लोगों ने दम तोड़ दिया था। वहीं रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में बिहार में 107 लोगों की मौतें हो गई हैं। वहीं कोरोना संक्रमण से पूरे बिहार में अबतक कुल चार हजार 549 लोग जान गवा चुके हैं।
जानकारी के अनुसार इस समय बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी दर 93.44 प्रतिशत है। वहीं बीते 24 घंटे में बिहार में कोरोना संक्रमण से आठ हजार 111 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों के लिए लौटे। बिहार में कोरोना संक्रमण से अब तक कुल कुल 6 लाख 44 हजार 335 मरीज ठीक हुए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS