खेल-खेल में चचेरे भाई से चल गई पिस्टल की गोली, 12 वर्षीय बच्चे ने मौके पर ही तोड़ दिया दम

खेल-खेल में चचेरे भाई से चल गई पिस्टल की गोली, 12 वर्षीय बच्चे ने मौके पर ही तोड़ दिया दम
X
बिहार की राजधानी पटना से एक दर्दनाक दुर्घटना सामने आई है। यहां खेल-खेल में चचेरे भाई से पिस्टल की गोली चल गई। जो गोली सीधे एक 12 वर्षीय बच्चे को जा लगी। बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में शनिवार को एक काफी दुखद दुर्घटना घट गई। यहां शहरी क्षेत्र में गोली लग जाने की वजह से एक मासूम बच्चे ने दम तोड़ दिया (child died)। जानकारी के अनुसार पटना सिटी के बाईपास थाना इलाके स्थित कर्मलीचक क्षेत्र में खेलने के दौरान चचेरे भाई से गोली चल गई (cousin got shot)। जो गोली एक 12 वर्षीय बच्चे को जा लगी। जिससे बच्चे की मौत हो गई। दर्दनाक दुर्घटना (Patna Accident) की खबर फैलते ही पूरे खेत्र में सनसनी व्याप्त हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने गंभीर रूप से जख्मी बच्चे को पटना एनएमसीएच में भर्ती करा दिया। लेकिन डॉक्टरों ने इलाजे के दौरान बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

बच्चे की मौत से आक्रोशित परिवार के लोगों व स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई करने शुरू कर दी। सूचना पर मौके पर पुलिस (Police) पहुंची। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी युवक को भीड़ के कब्जे से मुक्त कराया। युवक को बचाने के प्रयास में बाईपास थाना अध्यक्ष समेत चार सिपाही मामूली रूप से जख्मी हो गए। पुलिस की ओर से भीड़ की पिटाई से जख्मी हुए आरोपी युवक को उपचार के लिए पटना एमएनसीएस में भर्ती कराया गया है।

साथी बच्चों के साथ खेल रहा था बच्चा

मृतक बच्चा बाईपास थाना इलाके के कर्मलीचक निवासी परशुराम शाह का 12 वर्षीय बेटा कारा कुमार था। जो अपने मकान के पास ही कई साथी बच्चों के साथ खेल रहा था। उसी वक्त वहां पर हथियार लेकर उसका चचेरा भाई राजीव कुमार पहुंच गया। जो इन बच्चों को पिस्टल और गोली दिखाने लगा। इसी दौरान अचानक से गोली चल गई। जो सीधे बच्चे कारा कुमार को जा लगी। तुरंत जख्मी बच्चे को इलाज के लिए पटना एनएमसीएच में भर्ती कराया गया। यहीं पर डॉक्टरों ने बच्चें को मृत घोषित कर दिया। वहीं आरोपी युवक के कब्जे से पुलिस द्वारा घटना में इस्तेमाल पिस्टल व कारतूस बरामद कर लिए जाने की बात कही जा रही है। वहीं बच्चे की मौत के बाद से ही परिजनों के बीच चीख-पुकार मची हुई है।

Tags

Next Story