बार बालाओं के डांस के बीच 12 वर्षीय बच्चे की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने लगाए ये आरोप

बार बालाओं के डांस के बीच 12 वर्षीय बच्चे की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने लगाए ये आरोप
X
बिहार के नालंदा से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां बार बालाओं के ठुमके के बीच 12 वर्षीय बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

बिहार (Bihar) के नालंदा (Nalanda) स्थित नूरसराय थाना (Noorsarai Police Station) इलाके से एक दर्दनाक हत्या (killing) की वारदात सामने आई है। जहां एक जन्मदिन की पार्टी (Birthday Party) के बीच एक 12 वर्ष के बच्चे की गोली मारकार हत्या (12-year-old child shot dead) कर दी है। बच्चे के परिजनों ने भूमि विवाद (Land dispute) के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिए जाने के आरोप लगाए हैं। इस सनसनीखेज हत्या की वारदात को जन्मदिन की पार्टी में बुलाई गईं बार बालाओं के डांस (Bar girls dance) के बीच नूरसराय थाना क्षेत्र स्थित वंश गोपालपुर गांव में सोमवार की रात को अंजाम दिया गया है। इस सनसनीखेज वारदात के चलते गोपालपुर गांव में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है।

मृतक बच्चे के परिवार वालों ने बताया कि गोपालपुर गांव निवासी उनके पड़ोसी मंगरेला पासवान के पुत्र विक्की कुमार का सोमवार को जन्मदिन था। जिसको लेकर जन्मदिन पार्टी चल रही थी। इस जन्मदिन पार्टी में भाग लेने के लिए गांव के सभी लोगों को बुलाया गया गया था। इस जन्मदिन की पार्टी में लोगों का मनोरंंजन करने के लिए बार बालाओं को भी बुलाया गया था। जब इस जन्मदिन पार्टी में सभी लोग बार बालाओं के ठुमकों पर मस्ती में झूम रहे थे। इसी वक्त मौका पाकर बदमाशों ने इस 12 वर्षीय बच्चे को भूमि विवाद के चलते गोली मार दी। गाली चलते ही जन्मदिन पार्टी में मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गई। हत्यारोपी भी इस भगदड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

ग्रामीण ने इस वारदात की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर नूरसराय थाना को अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी अपने पुलिस बल के साथ पहुंचे। जब तक पुलिस बल मौके पर पहुंचा था। उससे पहले की बच्चे के परिजन शव को लेकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंच गए थे। वर्तमान हालातों के मद्देनजर पुलिस ने गांव में डेरा डाल लिया है। हत्या मामले में पुलिस हर पहलु पर जांच पड़ताल कर रही है। साथ ही पुलिस की ओर जल्द ही हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिए जाने की बात कही जा रही है।

Tags

Next Story