कोरोना संकट के बीच सुखद खबर आई, बिहार में पहुंचने लगी लिक्विड ऑक्सीजन गैस

बिहार (Bihar) में पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस (Corona Virus) के कहर के बीच ऑक्सीजन (Oxygen) की किल्लत चल रही थी। जिसकी वजह से प्रदेश में कोरोना मरीज (Corona patient) की मौत में इजाफा हो रहा था। वहीं अब बिहार से लिक्विड ऑक्सीजन गैस (Liquid oxygen gas) को लेकर सुखद खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार प्रदेश में बीते दो दिनों के अंदर 130 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई।
आपको बता दें केंद्र सरकार (central government) ने बिहार के लिए 194 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन की प्रतिदिन आपूर्ति करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Bihar Health Minister Mangal Pandey) ने शनिवार को बताया था कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Minister Dharmendra Pradhan) से बातचीत के बाद केंद्र ने राज्य को चार टैंकर भी देने का निर्णय लिया है। जिससे बिहार में लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति आसानी से की जा सके।
बिहार में लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति करने के लिए अभी 10 टैंकर हैं। जिनके जरिए प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने अनुसार बिहार में दूसरे राज्यों से सड़क मार्ग से ही लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। वहीं, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि बिहार में शुक्रवार को पांच टैंकर से 60 मीट्रिक टन और शनिवार को सात टैंकर से 70 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई है। उन्होंने बताया कि बिहार में शुक्रवार तक 67 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की प्रतिदिन खपत की जरूरत थी। राज्य के अपने 14 प्लांटों से कमी की भरपाई की जा रही है।
कोरोना पर जीत हासिल करने के लिए वैज्ञानिक सलाह को प्राथमिकता दें हम सभी: पीएम मोदी
बिहार में तेजी से फैल रहे कोरोना को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय चिंतित हैं। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में बोले गए शब्दों ट्वीट को माध्यम से जनता के बीच रखा है और कठिन समय में जनता को भरोसा देने का प्रयास किया है। पीएम मोदी ने कहा कि इस समय हमें इस लड़ाई को जीतने के लिए experts और वैज्ञानिक सलाह को प्राथमिकता देनी है। राज्य सरकार के प्रयत्नों को आगे बढ़ाने में भारत सरकार पूरी शक्ति से जुटी हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS