Coronavirus: बिहार में 1797 नये संक्रमित मरीज मिले, मंगल पाण्डेय बाले- बिहार कोरोना के खिलाफ जीत रहा जंग

बिहार में तमाम प्रयास किये जाने के बावजूद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सूबे में शनिवार को 151033 लोगों के कारोना जांच के लिये सैंपल लिये गये थे। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिसमें रविवार को बिहार में 1997 लोग कोरोना संक्रमति पाये गये। जिससे अब सूबे में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 147658 पर पहुंच गई है। बिहार में बर्तमान में कोविड एक्टिव मरीजों की संख्या 16603 बताई जाती है। जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1924 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना महामारी को हराने में भी सफल हुये हैं। इस आधार पर सूबे में अबतक कुल 130300 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुये हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार बिहार में रिकवरी रेट 88.24 बताया जाता है। वहीं बिहार में अब तक 4022766 लोगों की कुल कोरोना वायरस को लेकर जांच की गई है। वहीं सूबे में अब तक 754 लोगों को कोरोना महामारी के कहर से नहीं बचाया जा सका है। बिहार में प्रतिदिन करीब 1.5 लाख लोगों की कोरोना संक्रमण को लेकर जांच की जा रही है।
बिहार का कोरोना के खिलाफ सबसे अच्छी है रिकवरी दर: मंगल पाण्डेय
कोरोना महामारी को लेकर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने रविवार को ट्वीट कर सकारात्क जानकारी दी है। मंगल पाण्डेय ने दावा करते हुये कहा कि बिहार में कोरोना महामारी हार रही है। वहीं बिहार कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी जंग जीत रहा है। मंगल पाण्डेय ने दावा किया कि कोरोना महामारी के खिलाफ देश में रिकवरी रेट सबसे ज्यादा बिहार का है। मंगल पाण्डेय ने बताया कि बिहार में देश में सर्वाधिक 1.5 लाख लोगों की प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमण को लेकर जांच की जा रही है। पाण्डेय ने कहा कि बड़े राज्यों में 0.5 प्रतिशत के साथ सबसे कम मृत्यु दर मामले में बिहार राज्य बना हुआ है।
रविवार को पटना में सबसे ज्यादा 214 और अररिया में 151 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले
बिहार के जिला अररिया में 151, औरंगाबाद में 60, अरवल में 17, बांका में 14, बेगूसराय में 35, भागलपुर में 89, भोजपुर में 26, बक्सर में 15, पूर्व चंपारण में 44, पश्चिम चंपारण में 54, दरभंगा में 36, गया में 38, गोपालगंज में 49, जमुई में 37, जहांनाबाद में 24, कैमूर (भबुआ) में 11, कटिहार में 26, खगिड़या में 13, किशनगंज में 20, लखीसराय में 65, मधेपुरा में 50, मधुबनी में 68, मुंगेर में 22, मुजफ्फरपुर में 63, नालंदा में 28, नवादा में 22, पटना में 214, पूर्णियां में 86, रोतास में 44, सहरहसा में 61, समस्तीपुर में 40, सारण (छपरा) में 69, शिवहर में 10, सीतामढ़ी में 44, सिवान में 31, सुपौल में 76, वैशाली (हाजीपुर) में 22 नये कोरोना संक्रमण के मामले सामन आये हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS