बिहार के नौ जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 18 लोगों की मौत

मौसम विभाग ने बिहार के 11 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। पूर्णिया, अररिया, कटिहार, दरभंगा, समस्तीपुर, किशनगंज, सीतामढ़ी, मधेपुरा, मधुबनी, समस्तीपुर व सुपौल में अगले 72 घंटों के दौरान भारी बारिश, बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इस दौरान किसान खुले में जाने से बचने की अपीन की गई है। आकाश में बिजली चमके या बिजली गिरने की आवाज आए तो पक्के मकान में शरण लें।
बिहार में इस मानसून सीजन में आकाशीय बिजली गिरने से 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 25 जून को सूबे में बिजली गिरने से 107 लोगों की मौत हो गई थी। इस साल बिहार में बिजली गिरने से अधिक मौतें हो रही हैं। इसका कारण विशेषज्ञ खरीफ की फसल का सबसे अच्छा सीजन होना बताते हैं। अधिक संख्या में किसान इन दिनों धान रोपने के लिए खेतों में काम कर रहे हैं। इसी वजह से इतनी मौतें हो रही हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS