गंगा नदी में बालू लदी नाव पलटने से 18 लोग डूबे, मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी

बिहार (Bihar) के पटना (Patna) जिले में पटनासिटी (Patnacity) इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है। पटनासिटी इलाके में गंगा नदी में बालू लदी नाव पलट जाने से बड़ा हादसा (big accident) हो गया है। इस हादसे के दौरान नाव पर सवार 18 लोग गंगा नदी (River Ganges) में गिर गए हैं। इन दिनों पटना व आसपास की जगहों पर हो रही तेज बारिश की वजह से गंगा नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ा हुआ है। जिसकी वजह से सभी लोग गंगा नदी में डूबने लगे (drowned in the Ganga)। अचानक हुए इस हादसे की वजह से आसपास अपरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
जानकारी के अनुसार पटनासिटी के आलमगंज थाना इलाके के गायघाट स्थित पीपा पुल से बालू से लदी हुई नाव टकरा गई। हादसे के तुरंत बाद नाव समेत इस पर सवार सभी 18 लोग गंगा नदी के गहरे पानी में डूबने लगे। तुरंत इस मामले की जानकारी एनडीआरएफ (NDRF) को दी गई। मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने तुरन्त राहत और बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान एनडीआरएफ के जवानों ने 15 लोगों को तो सुरक्षित गंगा की तेज धार से बाहर निकाल लिया है। अन्य तीन लोग अभी भी गंगा नदी के पानी में लापता बताए जा रहे हैं।
एनडीआरएफ के जवान लापता तीन लोगों की तलाश कर रहे हैं। आशंका जाहिर की जा रही है कि गंगा नदी की तेज धार में बहकर तीनों लोग कहीं आगे निकल गए हैं। वैसे लापता तीनों लोगों की खोज में एनडीआरएफ के जवान जुटे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS