Bihar Boat Accident: मुजफ्फरपुर में स्कूली छात्रों से भरी नाव पलटी, 18 बच्चे लापता

Bihar Boat Capsized: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। यहां पर नाव पलट जाने से करीब 18 बच्चे लापता हो गए हैं। इस नाव में करीब 34 बच्चे के सवार होने की बात कही जा रही है। इन सभी का रेस्क्यू करने के लिए एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच रही है। वहीं, जब तक स्थानीय गोताखोर बच्चों के रेस्क्यू में लगे हुए हैं। साथ ही, वरिष्ठ आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।
कई बच्चों को बाहर निकाला गया
बता दें कि नाव डूबने की घटना मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद ओपी के मुधपट्टी स्थित बागमती नदी की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 34 में से कई बच्चों को बाहर निकाला गया है, जबकि करीब आधे 18 बच्चे अब भी लापता है। लापता हुए बच्चों की तलाश जारी है। इस नाव के हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया है। भारी मात्रा में लोगों की भीड़ जुट गई है। बागमती नदी में तेज बहाव की वजह से बच्चों को बाहर निकालने में गोताखोरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, एनडीआरएफ टीम के आने का सभी लोग इंतजार कर रहे हैं।
स्थानीय लोग नाराज
स्कूली छात्रों की नाव पलट जाने के बाद लोगों स्थानीय लोगों में गुस्सा है। उनका कहना है कि वह कई वर्षों से बागमती नदी पर पुल बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों को प्रशासन ने अनसुना कर दिया, जिसकी वजह से आज यह हादसा देखने को मिला है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस नाव पर स्कूली बच्चों के साथ कुछ महिलाएं भी सवार थी।
बिहार के सीएम आज मुजफ्फरपुर दौरे पर
इस नाव हादसे के बाद प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है। बता दें कि आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार यानी आज मुजफ्फरपुर के दौरे पर पहुंच रहे हैं। वह यहां पर कैंसर के एक अस्पताल का उद्घाटन करने के लिए आ रहे हैं। उससे पहले यह हादसा हो गया। यह प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS