Bihar News: बिहार में स्नान के दौरान 22 लोगों की मौत, सोन नदी मे बह गईं 5 लड़कियां, सीएम ने जताया दुख

Bihar News: बिहार में स्नान के दौरान 22 लोगों की मौत, सोन नदी मे बह गईं 5 लड़कियां, सीएम ने जताया दुख
X
Bihar News: बिहार में जितिया पर्व के दिन बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल यहां नदी स्नान के दौरान राज्य के अलग-अलग जिलों में डूबने से 22 लोगों की मौत हो गई है। सीएम नीतीश कुमार ने हादसे पर दुख जताया है। पढ़िए पूरी खबर...

Bihar News: बीते दिन शनिवार को जितिया पर्व था। देशभर में हिदू लोग धूमधाम से मना रहे थे। लेकिन इस बार जितिया पर्व के दिन बिहार में कई घरों में मातम पसर गया। दरअसल जितिया के दिन स्नान के दौरान राज्य के अलग-अलग जिलों में नदी में डूबने से 22 लोगों की मौत हो गई। सबसे बड़ा हादसा आरा में हुआ। यहां सोन नदी में नहाने के लिए पांच लड़कीयां नदी में उतरी और बह गई। जिनकी तालाश अभी तक की जा रही है। वहीं राजधानी पटना के पालीगंज में सोन नदी में डूबने से 3 लोगों की मौत हो गई है। उधर जहांनाबाद में भी 2 किशोर समेत 4 लोग डूब गए। सोन नदी में तेज बहाव के चलते लोग बह गए। सर्च अभियान अभी भी जारी है। नदी में तेज बहाव है जिसके चलते सर्च अभियान चलाने में समस्या हो रही है।

खनन के चलते नदी का तल हो गया है गहरा

जानकारी के मुताबिक जितिया व्रत को लेकर महिलाएं नहाने के लिए पथलवा घाट गयी थीं। इसी दौरान ये हादसा हुआ। राज्य के अलग अलग जिलों से इस तरह की खबर से लोग परेशान हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानीय लोगों का कहना है कि नदी के धार को बांध कर पोकलेन मशीन से बालू निकालने के कारण सोन नदी का तल काफी गहरा हो गया है। इस कारण बीते दिन शनिवार को भोजपुर में सोन नदी में नहाने के दौरान पांच लड़कीयां डूब गईं। यह हादसा चांदी के बहियारा और खनगांव के बीच स्थित पथलवा घाट पर शाम को हुआ। नदीं में डूबे लोगों की तलाश अभियान जारी है।

सीएम ने अनुग्रह राशि देने का किया ऐलान

पिछले 24 घंटे में राज्य के 9 जिलों में डूबने से 22 लोगों की मृत्यु पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर शोक व्यक्त किया है। पीड़ित परिवा प्रत्येक परिवार को 4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। सीएम ने कहा कि इस दुख की घड़ी में वे पीड़ित परिवारों के साथ हैं।

ये भी पढ़ें:- India vs Australia Live Score: ऑस्ट्रेलिया का एक विकेट गिरा, मिचेल मार्श बिना खाता खोले आऊट

Tags

Next Story