बिहार में जहरीली शराब से 25 लोगों की मौत, घर-घर में दिपावली पर मची चीख-पुकार

बिहार में जहरीली शराब से 25 लोगों की मौत, घर-घर में दिपावली पर मची चीख-पुकार
X
बिहार के गोपालगंज और बेतिया में जहरीली शराब ने दिपावली पर कहर बरपाया है। गोपालगंज में जहरीली शराब पीने की वजह से मरने वालों की संख्या 17 पर पहुंच गई है। वहीं बेतिया में भी शराब ने आठ लोगों की जान ले ली है। दोनों जिलों में हड़कंप मचा हुआ है।

बिहार (Bihar) में दिवाली के मौके पर जहरीली शराब कहर (poison alcohol havoc) बनकर टूटी है। बिहार में शराबबंदी (liquor ban in bihar) भी लागू है, इसके बाद भी शासन- प्रशासन जहरीली शराब कारोबारियों (alcohol trade) पर नकेल कसने में नाकाम साबित होती हुई नजर आ रही है। बिहार में दो दिनों के भीतर गोपालगंज (Gopalganj) और बेतिया (Bettiah) जिलों में जहरीली शराब पीने की वजह से 25 लोगों की मौत (25 people died due to spurious liquor) हो गई है। गोपालगंज जिले में जहरीली शराब से बुधवार तक आठ लोगों की मौत होने की सूचना थी। वहीं गुरुवार को नौ और लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है। इसके बाद गोपालगंज में जहरीली शराब की वजह से समाचार लिखे जाने तक मरने वालों की संख्या 17 पर पहुंच गई है। दूसरी ओर दिवाली के पर्व पर बेतिया में भी जहरील शराब ने तांडव मचाया है। यहां जहरीली शराब से गुरुवार को यानी कि आज दिवाली के दिन 8 लोगों की मौत हो गई है।

वहीं गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने इलाके स्थित महम्मदपुर गांव में 7 अन्य लोग बीमार भी बताए जा रहे हैं। वहीं प्रशासन की ओर से अब तक नौ लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। प्रशासन की ओर से ये मौत संदिग्ध बताई गई हैं। वहीं परिजन और ग्रामीण इन मौतों के पीछे जहरीली शराब को कारण बता रहे हैं। वहीं गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार ने कहा है कि संदिग्ध मौत के मामले की जांच-पड़ताल जारी है। उन्होंने कहा है कि शवों की पोस्टमार्टम के साथ ही एसएफएल जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट सामने आने पर ही मौत की वजह साफ हो सकेंगी। इस मामले में पुलिस ने चार लोग हिरासत में लिए हैं और उनसे पूछताछ जारी है।

पूर्व विधायक एवं जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष मंजीत कुमार सिंह ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की है। मुलाकात के बाद मंजीत कुमार सिंह ने कहा है कि बीते 24 घंटों के भीतर 17 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इन लोगों के परिजन और ग्रामीण शराब पीना इनकी मौत का कारण बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन को तमाम मौत के पीछे की वजहों को तफ्तीश करके सामने लाना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि ये सरकार को बदनाम करने की साजिश रची गई है। इस साजिश में लिप्त लोगों के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों जिलों में दुर्गा शर्मा निवासी हसनपुर बालरा, रमेश राम निवासी मंगोलपुर, मोहन राम रहने वाले लोहिजरा, चन्द्रमा राम निवासी मंगोलपुर, इंदरजीत राम रहने वाले मंगोलपुर, चुन्नू पाण्डेय निवासी बुचेया, योगेंद्र महतो रहने वाले बुचेया, छोटे लाल प्रसाद रहने वाले महम्मदपुर, संतोष कुमार साह निवासी महम्मदपुर, छोटेलाल सोनी निवासी महम्मदपुर रसौली पानापुर, मुकेश राम निवासी महम्मदपुर, रामबाबू यादव रहने वाले महम्मदपुर, ज्ञानचंद राम रहने वाले हकाम, राजमोहन राम निवासी हकाम, सूरज राम रहने वाले महम्मदपुर, बलिराम राम निवासी महम्मदपुर और मेवालाल साह, कर्णकुदरिया, मशरख, सराण जहरीली शराब पीने की वजह से मौत हो गई है।

Tags

Next Story