Bihar में 28 लाख 79 हजार राशन कार्ड हुए रद्द, जानिये पूरा मामला

Bihar में 28 लाख 79 हजार राशन कार्ड हुए रद्द, जानिये पूरा मामला
X
बिहार में खाद्य आपूर्ति विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत 28 लाख 79 हजार 116 राशन कार्ड कैंसिल कर दिए गए हैं। मानकों को पूरा न करने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

बिहार में खाद्य आपूर्ति विभाग (Food Supply Department in Bihar) ने बड़ा कदम उठाया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (National Food Security Law) के तहत 28 लाख 79 हजार 116 राशन कार्ड कैंसिल कर दिए गए हैं। मानकों को पूरा न करने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। प्रदेश में 31 मई तक अभियान चलाकर बड़ी संख्या में राशन कार्डो (Ration Card) की जांच का कार्य चल रहा है। प्रदेश के सभी 38 जिलों में बड़े पैमाने पर राशन कार्ड जांच के बाद कैंसिल किए जा रहे हैं।

बिहार में वर्तमान समय में एक करोड़ 81 लाख राशन कार्ड धारी हैं।खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव विनय कुमार ने बताया कि राज्य के सभी जिलों राशन कार्ड कैंसिल किए जाएंगे। सभी जिलों के डीएम को इस संबंध में दिशा—निर्देश जारी कर दिए गए है। 31 मई तक सभी जिलों के डीएम को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अपात्रों के राशन कार्ड कैंसिल करने को कहा गया है। इसका असर सरकारी दफ्तरों में संविदा पर कार्य करने वाले और कार्ड में मामूली गलती की वजह से राशन लेने से वंचित हो जाएंगे।

बिहार में खाद्य आपूर्ति विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत 28 लाख 79 हजार 116 राशन कार्ड कैंसिल कर दिए गए हैं। मानकों को पूरा न करने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।अब कार्ड से वो ही व्यक्ति राशन ले सकेंगे जिनकी मासिक आय 10 हजार से कम है। सरकारी नौकरी, फोर व्हीलर वाहन का उपयोग करने वाले, इनकम टैक्स जमा करने, ढाई एकड़ सिंचित भूमि, पांच एकड़ सिंचित भूमि आदि संसाधनों का इस्तेमाल करने वाले राशन कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। उधर, अभी तक राशन लेने वालों को कार्ड रद्द की सूचना होने पर हड़़कंप मचा हुआ है। अभी तक सबसे ज्यादा समस्तीपुर में राशन कार्ड निरस्त हो चुके है।

Tags

Next Story