घास काटने गए थे जंगल, करंट की चपेट में आकर पति-पत्नी समेत 3 की मौत

घास काटने गए थे जंगल, करंट की चपेट में आकर पति-पत्नी समेत 3 की मौत
X
बिहार के जहानाबाद जिले में आज दर्दनाक हादसा हो गया। यहां करंट की चपेट में आ जाने की वजह दंपति समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

बिहार (bihar) में जहानाबाद जिले के घोसी थाना इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां खिरौटी गढ़ गांव के बधार में रविवार को करंट की चपेट में आ जाने की वजह से पति-पत्नी समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत (death) हो गई। दंपति समेत तीनों लोग फल्गू नदी के निकट घास काटने के लिए गए हुए थे। मृतकों की शिनाख्त खिरौटी गढ़ निवासी कोसमी देवी (32 साल), कारी देवी (54 साल) और उमेश बिंद उर्फ शोभी बिंद (55 साल) के रूप में की गई है।

जानकारी के मुताबिक ये तीनों लोग फल्गू नदी से निकट पशुओं के लिए घास काटने के लिए गए थे। जहां ये तीनों अचानक बिजली के तार की चपेट में गए। सबसे पहले करंट की चपेट में कोसमी देवी आई, जो तुरंत चिल्लाई, इसपर निकट में घास काट रही कारी देवी उसे बचाने का प्रयास किया तो वो भी करंट के चपेट में आ गई। यह देख मौके पर उमेश बिंद उर्फ शोभी बिंद भी पहुंच गए। उन्होंने भी दोनों का बचाने का प्रयास किया। इसी दौरान वो भी करंट की चपेट में आ गए। तुरंत तीनों बेहोश हो गए। किसी तरह गांव वाले भी घटनास्थल पर पहुंचे। तुरंत ग्रामीणों ने तीनों को रेफरल अस्पताल गोड़सर पहुंचा। यहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी मिलने पर घोसी पुलिस मौके पर पहुंची। जो शवों को कब्जे में लेने का प्रयास कर रही थी पर गांव वाले उग्र थे। आक्रोशित गांव वालों ने घोसी धामापुर मुख्य सड़क मार्ग को अस्पताल के पास जाम कर आवागमन को ठप कर दिया। मौके पर घोसी बीडीओ प्रभाकर कुमार रेफरल अस्पताल पहुंच गए हैं जो लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश कर रहे थे। पर गांव वाले मौके पर डीएम और एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं।

Tags

Next Story