संक्रमितों की सेवा करते वक्त कोरोना से इतनी नर्सों की हुई मौत, गर्भवतियों की भी जबरन लगाई जा रही ड्यूटी

संक्रमितों की सेवा करते वक्त कोरोना से इतनी नर्सों की हुई मौत, गर्भवतियों की भी जबरन लगाई जा रही ड्यूटी
X
बिहार में कोरोना वायरस सभी पर कहर बनकर टूट रहा है। इससे प्रदेश में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं। खबर सामने आई है कि कोरोना मरीजों की सेवा करते वक्त अबतक प्रदेश में कोरोना से 40 नर्सों की मौतें हो चुकी हैं।

कोरोना संकट (Corona crisis) के बीच बिहार (Bihar) में कार्यरत नर्सों (nurses) के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बिहार में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा करते हुए खुद कोरोना संक्रमित होकर 40 नर्सों की मौतें (Nurses deaths) हो चुकी हैं। बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के महामंत्री विश्वनाथ सिंह के मुताबिक 40 नर्सों की अब तक बिहार के कई जिलों में मौत की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों के संगठन इकाई को जिलावार मृतक नर्सों की लिस्ट (List of deceased nurses) बनाने के लिए कहा गया है।

विश्वनाथ सिंह ने बताया कि बिहार में करीब 30 हजार नर्सें कोरोना संकट के बीच संक्रमित मरीजों की सेवा एवं देखभाल में जुटी हुई हैं। उन्होंने कहा कि प्रखंडों से कई अस्पतालों में प्रतिनियुक्त कर नर्सों से 3 शिफ्ट में ड्यूटी ली जा रही है। नए स्थानों पर नर्सों के सोने और खाने तक की व्यवस्था सही से नहीं की गई है।

विश्वनाथ सिंह ने बताया कि पटना (Patna) में सर्वाधिक नर्सों की कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से इलाज के दौरान मौतें हुई है। विश्वनाथ सिंह ने कहा कि बिहार में 15 हजार से ज्यादा नर्सों की सेवा हेल्थ सब सेंटर और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से हटाकर प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों और कोविड केयर अस्पताल, डेडिकेटेड कोविड हेल्थकेयर सेंटर में तैनात किया गया है। कोरोना मरीजों के संपर्क में आने से एएनएम भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रही हैं। जबकि जीएनएम की तैनाती सभी प्रमुख अस्पतालों में है और कोरोना वार्ड में वहीं मरीज को देख रही हैं।

मधुबनी में गर्भवती नर्स की कोरोना संक्रमण से हुई मौत

बिहार नर्सिंग निबंधन काउंसिल की सदस्य प्रमिला कुमारी ने बताया कि मधुबनी सदर अस्पताल में कार्यरत 6 माह की गर्भवती नर्स की मौत कोरोना संक्रमित होने की वजह से हो गई। प्रमिला ने कहा कि इस पर बिहार की सभी नर्सो में आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना है कि किसी भी गर्भवती महिला नर्स को कोरोना काल में ड्यूटी नहीं दी जानी चाहिए। पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार गर्भवती नर्सों की अनदेखी कर रहे हैं और जबरन ड्यूटी लगा रहे हैं। प्रमिला ने कहा कि ऐसे ही एनएमसीएच पटना में भी एक नर्स की कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए ड्यूटी लगाई गई, वो भी कोरोना पॉजिटिव हो गई। जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

Tags

Next Story