कोरोना संकट के बीच हर ट्रांसजेंडर को मिलेगी इतनी वित्तीय मदद, जानें कैसे करें आवेदन

कोरोना संकट के बीच हर ट्रांसजेंडर को मिलेगी इतनी वित्तीय मदद, जानें कैसे करें आवेदन
X
कोरोना महामारी की वजह से बिहार समेत पूरे देशभर में ट्रांसजेंडर आर्थिक समस्याओं से जुझ रहे हैं। इसी को देखते हुए हर ट्रांसजेंड को 1500 रुपये का निर्वाह भत्ता मिलेगा। बिहार में इस योजना का लाभ करीब 40 हजार ट्रांसजेंडर ले सकेंगे।

कोरोना महामारी (Corona epidemic) की वजह से बिहार (Bihar) समेत पूरे देश में लोग स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों (Health problems) से जूझ रहे हैं, आर्थिक स्थिति खराब (Financial condition worsened) है। इसके चलते लोग मानसिक रूप से भी दुखी हैं। इन समसस्याओं की वजह से लोग अन्य किसी दूसरे व्यक्ति से भी मदद मांगने में असहज महसूस करते हैं। इन दिक्कतों को देखते हुए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने कोरोना महामारी से परेशान ट्रांसजेंडर के लिए एक मुफ्त हेल्पलाइन शुरू (Start a free helpline for transgender) करने का ऐलान किया है। यहां पर ट्रांसजेंडर मनोवैज्ञानिक समर्थन एवं मानसिक स्वास्थ्य देखभाल की मांग भी कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी की वजह से ट्रांसजेंडर समुदाय बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इसलिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने हर ट्रांसजेंडर को 1500 रुपये का निर्वाह भत्ता (Transgender subsistence allowance) देने का फैसला किया है।

जानकारी के अनुसार इस वित्तीय सहायता से बिहार में करीब 40 हजार ट्रांसजेंडरों को अपनी दैनिक जरूरतें पूरी करने में सहायता मिलेगी। वहीं ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए कार्य कर रहे एनजीओ के लोगों एवं समुदाय आधारित संगठनों से इसको लेकर जागरूकता फैलाने के लिए कहा गया है। वहीं बिहार में पटना जिले में ट्रांसजेंडर की आबादी 2700 से ज्यादा बताई जा रही है।

ट्रांसजेंडर ऐसे करें आवेदन

जानकारी के अनुसार कोई भी ट्रांसजेंडर सीबीओ प्रपत्र https://forms.gle/H3BcREPCy3nG6TpH7 में बुनियादी विवरण, आधार और बैंक खाता संख्या मुहैया कराने के बाद वित्तीय मदद के लिए आवेदन कर सकता है। ट्रांसजेंडरों के लिए एक फ्री हेल्पलाइन भी शुरू की गई है।

समस्या होने पर कोई भी ट्रांसजेंडर हेल्पलाइन नंबर 8882133897 पर विशेषज्ञों से जुड़ सकता है। यह हेल्पलाइन सोमवार से शनिवार के बीच सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक कार्य करेगी।

Tags

Next Story