2 बच्चों के खाते में 900 करोड़ के बाद बुजुर्ग के खाते में आए करोड़ रुपये, बैंक अधिकारी भी रह गये हैरान

बिहार (Bihar) में आम लोगों के खातों (common people's accounts) में मोटी रकम आने का सिलसिला जारी है। इससे पहले कटिहार (Katihar) में दो बच्चों के खातों में 900 करोड़ से ज्यादा धनराशि आ गई। जिसकी कटिहार डीएम अभी जांच करवा रहे हैं। अब मुजफ्फरपुर जिले से भी ऐसा ही चौंकाने वाला मामला (muzaffarpur shocking case) सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग के खाते में 52 करोड़ रुपये की धनराशि आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब निजी सीएसपी संचालक को ज्ञात हुआ कि बुजुर्ग के बचत खाते में इतनी बड़ी धनराशि है तो वह कुछ पल के लिए बोलने की हालत में ही नहीं रहा। राहत की सांस लेने के बाद उसने बुजुर्ग को जानकारी दी कि उनके खाते में इतनी बड़ी रकम है। यह सुनकर बुजुर्ग शख्स भी भी हैरान हो गए। ग्रामीणों को इस बात की सूचना मिली तो तुरंत सीएसपी संचालक के यहां लोगों की भारी भीड़ लग गई। ये लोग जिस शख्स के खाते में इतने रुपये थे, उसे एक नजर देखने की कोशिश कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार, यह केस मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना इलाके से जुड़ा हुआ है। यहां बुजुर्ग राम बहादुर शाह अपनी वृद्धा पेंशन की राशि जांच कराने के लिए एक निजी सीएसपी संचालक के पास पहुंचे थे। संचालक ने जब कहा कि उसके अकाउंट में 52 करोड़ रुपये आए हैं। यह सुनकर बुजुर्ग चकित रह गए। गुरुवार की रात में बुजुर्ग राम बहादुर शाह के अकाउंट में 52 करोड़ रुपये की रकम आने के बाद से पूरे इलाके में अफरा-तफरा का माहौल कायम है।
बताया जा रहा है कि बहादुर शाह ने अपनी वृद्धा पेंशन के लिए खाता खुलवाया था। वहीं शाह का कहना है कि वह वृद्धा पेंशन को लेकर एक पास वाले सीएसपी संचालक के पास गए थे। इसपर संचालक ने सूचना दी कि उनके खाते में 52 करोड़ से ज्यादा राशि आ चुकी है। हम भी हैरान हैं कि आखिरखार इतनी बड़ी धनराशि कहां से आई है।
आपको बता दें कि राज्य के ग्रामीण इलाकों में निवास करने वाले लोगों के बैंक खातों में रुपये आने का क्रम जारी है। मामले को लेकर कटरा थाना सब इंस्पेक्टर मनोज पांडे ने कहा कि मीडिया कर्मियों व ग्रामीणों की तरफ से उन्हें इसकी जानकारी मिली है। सिंगारी निवासी एक बुजुर्ग के अकाउंट में करीब 52 करोड़ रकम आ गई है। इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश मिलेंगे, उसी के आधार पर आगे का एक्शन लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS