नाबालिग बच्ची हुई गर्भवती, दो महीनों से बुजुर्ग कर रहा था गलत काम

बिहार (Bihar) में महिलाओं (Women), नाबालिग (Minor) बच्चियों के साथ रेप समेम अन्य वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब ताजा हैवानियत की वारदात गया जिले के चन्दौती थाना क्षेत्र स्थित एक गांव से सामने आई है। यहां पर एक ग्रामीण बच्ची का स्वास्थ्य खराब होने पर जब माता-पिता उसको एक डॉक्टर (Doctor) के पास लेकर पहुंचे। जांच करने के बाद जहां डॉक्टर ने नाबालिग बच्ची को दो महीनों की गर्भवती (Minor baby pregnant) होने की बात बताई। यह सुनकर बच्ची के परिजन पूरी तरह से चिंतित हो गए।
इसको लेकर नाबालिग (Minor) के परिजनों से उससे पूछताछ की। इस बच्ची (Girl) ने परिजनों को बताया कि उक्त बुजुर्ग व्यक्ति ने उसके साथ रेप (Rape) किया है। रेप मामले का खुलासा होने के बाद नाबालिग बच्ची के माता पिता चन्दौती थाना पहुंचे और इस पूरी वारदात की जानकारी उन्होंने चन्दौती थाना अध्यक्ष को दी। चन्दौती थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और खुद पुलिस टीम लेकर छापेमारी करने पहुंचे। जहां से पुलिस ने रेप मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हिरासत में जब पुलिस ने बुजुर्ग (Old Man) आरोपी से पूछताछ की तो उसने नाबालिग बच्ची के साथ अवैध संबंध बनाने के आरोप को स्वीकार कर लिया।
चन्दौती थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह के अनुसार रेप पीड़ित नाबालिग बच्ची की मेडिकल जांच आज यानि शुक्रवार को होगा। वहीं पुलिस टीम ने रेप आरोपी 60 वर्षीय आरोपी आशिक मियां को केशरू गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस जानकारी के अनुसार आरोपी बुजुर्ग बीते दो महीनों से नाबालिग बच्ची के साथ शारीरिक संबंध (Physical relationship) बना रहा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS