कोरोनावायरस: 150 में से 86 कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव, चनावे जेल में मचा हड़कंप

कोरोनावायरस: 150 में से 86 कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव, चनावे जेल में मचा हड़कंप
X
बिहार के गोपालगंज से कोरोना संक्रमण को लेकर बड़ी खबर आई है। गोपालगंज के चनावे जेल में 86 कैदियों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाई गई है।

बिहार की जेलों (Jails of Bihar) में भी कोरोना वायरस (Corona virus) ने अपना कहर बरपना शुरू कर दिया है। वहीं बिहार (Bihar) में गोपालगंज जिले की चनावे जेल (Gopalganj Chanave Jail) में बंद 86 कैदी कोरोना पॉजिटिव (Prisoner corona positive) पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार इन सभी कैदियों की रिपोर्ट सोमवार को सामने आई, इसके तुरंत बाद कारा प्रशासन और जेल में बंद अन्य कैदियों के बीच हड़कंप मच गया। दूसरी ओर तुरंत सभी संक्रमित कैदियों (Infected prisoners) को आइसोलेशन वार्ड में रख कर उनका उपचार शुरू कर दिया गया।

थावे के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अविनाश कुमार ने जानकारी दी कि ट्रूनेट जांच (Trunet check) के लिए 150 कैदियों का सैंपल लिया गया था। इसमें से 86 कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। इसके बाद डॉ. शत्रुजंय कुमार की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की एक टीम मंडल कारा में पहुंची और सभी संक्रमित कैदियों का उपचार शुरू कर दिया। अविनाश कुमार ने बताया कि सभी कोरोना संक्रमित कैदियों को मेडिसिन किट दिए गए हैं।

वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि गोपालगंज जिले की चनावे जेल में 300 कैदियों को कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) की पहली डोज दी जा चुकी है। जेल अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मंडल कारा में साफ-सफाई के साथ कोरोना वायरस को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं। पाए गए सभी कोरोना संक्रमित कैदियों का मुस्तैदी से इलाज किया जा रहा है। कोरोना वैक्सीन से वंचित सभी कैदियों को टीका देने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे जेल में बंद कैदियों का कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके।

Tags

Next Story