नाबालिक दुल्हन से चोरी-छिपे शादी रचा रहा था दिल्ली निवासी दूल्हा, अब भाई समेत पहुंच गया जेल

बिहार (Bihar) समेत पूरे देश में बाल विवाह पर रोक (child marriage ban) है। बिहार में समय-समय पर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी बाल विवाह को लेकर अधिकारियों को निर्देश देते रहते हैं। आम जनता को जागरूक करते रहते हैं। बिहार में सरकारी निर्देशों के अनुसार बाल विवाह पर पूरी तरह से रोक है। बाबजूद इसके बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में नाबालिग लड़कियों की शादियों (weddings of minor girls) की बातें आए दिन सामने आती रहती हैं। अब ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सुपौल (Supaul) जिले से सामने आया है। जहां पर देर रात में चोरी-छिपे एक नाबालिग लड़की की शादी (minor girl marriage) रचाए जाने की तैयारियां चल रही थी। लेकिन समय रहते सतर्कता से प्रशासन ने कार्रवाई की और एक नाबालिग लड़की को बालिका वधू बनने से बचा लिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह शर्मनाक मामला सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा दक्षिण वार्ड नंबर 7 से सामने आया है। यहां पर बीती रात में गुपचुप तरीके से एक नाबालिग लड़की की शादी कराए जाने की तैयारी चल रही थी। इस बीच किसी ने पिपरा बीडीओ और सदर एसडीएम को इस पूरे मामले की जानकारी दे दी। सूचना मिलने पर तुरंत प्रशासन मौके पर पहुंचा। साथ ही नाबालिग लड़की की शादी को रुकवा दी गई। मौके पर एसडीएम मनीष कुमार, पिपरा बीडीओ लवली कुमारी पिपरा थाने की पुलिस (Police) दल बल के साथ स्थल पर पहुंचे थे। वहां पर एसडीएम मनीष कुमार ने शादी के लिए दिल्ली से पहुंचे दूल्हे का आधार कार्ड की जांच की। अधिकारी ने वहां पर दुल्हन का आधार कार्ड भी जांच के लिए मांगा। जिसमें अधिकारी ने पाया कि दुल्हन की उम्र महज 15 वर्ष है। जिसके बाद अधिकारियों ने मामले में त्वरित एक्शन लेते हुए नाबालिग युवती की शादी को रुकवा दिया।
जांच के क्रम में शादी के लिए पहुंचे लड़के की उम्र 22 वर्ष पाई गई। वहीं अधिकारियों को जानकारी मिली कि यह लड़का यहां पर दिल्ली से शादी करने के लिए पहुंचा है। पड़ोस में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को मालूम नहीं था कि यहां पर शादी हो रही है। एसडीएम ने बताया कि इस मामले को लेकर दूल्हा, उसके तथाकथित भाई व लड़की के पिता को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS