वैशाली में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को दिखाया आइना

बिहार में आपराधिक वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। अब बिहार के वैशाली जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पर यहां बदमाशों ने अधिवक्ता रंजन झा उर्फ पप्पू झा की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने वकील की हत्या उस समय की, जब वो अपनी कार के जरिये कोर्ट जा रहे थे।
अपने पैतृक गांव से हाजीपुर आते हुए अपराधियों की गोलियों से अधिवक्ता पप्पू झा की हत्या की खबर हृदयविदारक और अति निंदनीय है। मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी घटनाओं का संज्ञान लें और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु ठोस कार्रवाई करें । pic.twitter.com/f17QAiGMH3
— Upendra Kushwaha (@UpendraRLSP) January 16, 2021
जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता रंजन झा उर्फ पप्पू झा अपने पैतृक गांव तीसीओता थाना के महती गांव से लाल रंग की वैगनार कार से हांजीपुर आ रहे थे। तभी बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। इस हत्या की वारदात के बाद से हाजीपुर के वकीलों के बीच आक्रोश कायम हो गया है। महुआ थाना के महुआ जंदाहा रोड के बीच भरतपुर सिंघाड़ा की यह हत्या की वारदात बताई जा रही है। हत्या के कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सके हैं व पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बदमाशों ने हत्या करने के बाद वकील का शव कार की सीट बेल्ट के साथ लटका दिया। दूसरी ओर बदमाशों की गोली से कार का सामने वाला शीशा भी चकनाचूर हो गया। संदेह है कि बदमाशों ने वकील को कार के सामने से ही गोली मारी। जिसकी वजह से कार का सामने वाला शीशा चकनाचूर हो गया व बदमाशों की गोली वकील को जा लगी व वे मौके पर ही ढेर हो गए।
उपेंद्र कुशवाहा ने अधिवक्ता की हत्या को हृदयविदारक घटना करार दिया
हत्या की वारदात को लेकर आरएलएसपी नेता उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथ लिया है। उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि अपने पैतृक गांव से हाजीपुर आते हुए बदमाशों की गोलियों से अधिवक्ता पप्पू झा की हत्या की खबर हृदयविदारक व अति निंदनीय है। वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार से घटनाओं का संज्ञान लेने और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु ठोस कार्रवाई करने की मांग उठाई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS