IAS पति से तलाक लेकर पूजा ने रचाई दूसरी शादी, जानें क्यों दर्ज हुआ pooja का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में?

IAS पति से तलाक लेकर पूजा ने रचाई दूसरी शादी, जानें क्यों दर्ज हुआ pooja का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में?
X
सीनियर आईएएस और झारखंड की खनन व उद्योग सचिव पूजा सिंघल के खिलाफ ईडी ने शुक्रवार को ठिकानों पर छापेमारी की

सीनियर आईएएस (IAS) और झारखंड की खनन व उद्योग सचिव पूजा सिंघल (Mining and Industry Secretary Pooja Singhal) के खिलाफ ईडी ने शुक्रवार को ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान ईडी (ED) की टीम ने पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के चार्टर्ड एकाउंटेंट (Chartered accountant) के यहां से करीब 20 करोड़ की नगदी बरामद की है। साथ ही 150 करोड़ से अधिक के निवेश के डॉक्यूमेंट भी बरामद किए हैं। अभी ईडी के अधिकारियों की तरफ से पुष्टि नहीं की गई है।

पूजा सिंघल के दूसरे पति है कारोबारी अभिषेक झा

आईएएस पूजा सिंघल (IAS Pooja singhal) ने दूसरी बार कारोबारी अभिषेक झा (Abhishek jha) से शादी की थी। अभिषेक झा पल्स अस्पताल चलाते है। दरअसल, पूजा सिंघल की पहली शादी झारखंड कैडर के आइएएस अधिकारी राहुल पुरवार से हुई थी। 12 साल चले आपसी विवाद के बाद तलाक लेकर दोनों एक—दूसरे से अलग हो गए। बाद में पूजा ने अभिषेक झा से शादी कर ली। अभिषेक झा बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले हैं। इनका मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा इलाके में पैतृक आवास है। ईडी की टीम ने मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के अलावा शहर के अन्य मोहल्लों में भी छापेमारी की है।

इस मामले में ईडी (ED) की टीम ने अभिषेक झा के पिता कामेश्वर झा को भी हिरासत में लिया है। बताया गया है कि मधुबनी (Madhubani) से उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी तक जांच में सामने आया है कि कामेश्वर झा ने भी बेटे की पत्नी की काली कमाई से आलीशान भवन बनाया है। हालांकि, कामेश्वर झा बिहार सरकार से रिटायर्ड अधिकारी है। मधुबनी के अलावा मुजफ्फरपुर शहर में भी इनका आलीशान घर है।

झारखंड की सीनियर आईएएस अधिकारी हैं पूजा सिंघल

पूजा सिंघल झारखंड(Jharkhand) में वर्तमान में उद्योग एवं खान सचिव के पद पर तैनात है। बीजेपी सरकार(BJP Goverment) में वे कृषि सचिव के पद पर कार्यरत रही है। मनरेगा घोटाले (MGNREGA SCAM) के दौरान पूजा खूंटी में डिप्टी कलेक्टर रही है। पूजा पर पहले भी अनियमितता के आरोप लग चुके है। ईडी ने छापेमारी के दौरान पूजा के पति अभिषेक के सीए के पास से 19 करोड़ 31 लाख रुपये बरामद किए हैं। पूजा महज 21 साल की उम्र में ही सबसे कम उम्र में आईएएस बनी थी। इनका लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (Limca Book of Records) में भी दर्ज है।

Tags

Next Story