जेल से बाहर आने के बाद देखिए कैसे हो गए लालू प्रसाद यादव, अखिलेश यादव ने शेयर की तस्वीर

जेल से बाहर आने के बाद देखिए कैसे हो गए लालू प्रसाद यादव, अखिलेश यादव ने शेयर की तस्वीर
X
राजद प्रमुख लालू यादव जमानत मिलने के बाद से दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के घर पर ठहरे हुए हैं। इस बीच यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्विटर पर उनकी तस्वीर शेयर की है।

बिहार (Bihar) के पूर्व सीएम एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद से ही दिल्ली (Delhi) में अपनी बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) के आवास पर ठहरे हुए हैं। परिजनों ने उनके स्वास्थ्य को देखते हुए यह निर्णय लिया है। वही आप यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि जेल से बहार आने के बाद लालू यादव (Lalu Yadav) कैसे हो गए हैं या नजर आते हैं। इस बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Former UP Chief Minister Akhilesh Yadav) ने लालू यादव से मुलाकात करते हुए एक तस्वीर साझा की है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

बिहार में एक ओर से सियासी उठापटक जारी है। वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से दिल्ली में मुलाकात की है। जिसके बाद से ही यूपी और बिहार की सियासत में हलचल भी देखी जा रही है। दिल्ली में दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात निश्चित ही मीसा भारती के दिल्ली स्थित सरकारी आवास में हुई है। मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने एक फोटो भी सोशल मीडिया में शेयर की है। अखिलेश यादव ने इस फोटो के साथ ही लिखा है कि दिल्ली में माननीय लालू प्रसाद यादव जी से मिलकर उनके स्वास्थ्य-लाभ की सकारात्मक प्रगति जानी। हम सब की तरफ से उनको स्वस्थ और सक्रिय जीवन की शुभकामनाएं!

याद रहे चारा घोटाला से जुड़े मामले में बेल मिलने के बाद से ही लालू प्रसाद यादव अभी दिल्ली में ही स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। लालू यादव से मिलने कई पार्टियों समेत राजद के कई नेता भी दिल्ली जा रहे हैं। बीते 11 जून को लालू ने दिल्ली में ही अपना जन्मदिन भी मनाया था। लालू यादव के साथ अखिलेश यादव की यह मुलाकात शिष्टाचार वार्ता के साथ-साथ यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी काफी विशेष मानी जा रही है। आपको बता दें लालू प्रसाद प्रसाद का मुलायम सिंह यादव के परिवार से व्यक्तिगत संबंध है। इसके अलावा ये दोनों एक-दूसरे के रिश्तेदार भी हैं।

Tags

Next Story