युवक को पीट-पीटकर ​कर दिया अधमरा, नहीं भरा मन तो पिला दिया तेजाब, फिर पहचान छुपाने के लिए किया...

युवक को पीट-पीटकर ​कर दिया अधमरा, नहीं भरा मन तो पिला दिया तेजाब, फिर पहचान छुपाने के लिए किया...
X
बिहार के गोपालगंज में जमीनी विवाद मामले में युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मांझा थाना एरिया के झझवा गांव में आरोपियों ने पहले तो युवक को रॉड से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। बाद में आरोपियों ने उसे तेजाब पिला दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बिहार(Bihar) के गोपालगंज (Gopalganj) में जमीनी विवाद मामले में युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मांझा थाना एरिया के झझवा गांव में आरोपियों ने पहले तो युवक को रॉड से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। बाद में आरोपियों ने उसे तेजाब(Tezab) पिला दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, झझवा गांव निवासी हरवंश राय का बेटा 29 वर्षीय अरुण कुमार सिंह शनिवार को घर से निकाला था, लेकिन वह रविवार सुबह तक भी घर नहीं पहुंचा। पहले से परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। परिजनों को सूचना मिली कि उसका शव गांव के ही एक बाग में पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं, मांझागढ़ पुलिस भी सूचना के आधार पर मौके पर पहुंच गई। परिजनों के मुताबिक, आरोपियों ने पहले उसकी रॉड से पिटाई की है। मन नहीं भरा तो उसके बाद तेजाब पिलाकर हत्या कर दी।

परिजनों का कहना है कि पुलिस(Police) ने मौके से तेजाब बरामद किया है। वहीं मृतक अरुण सिंह पर एक साल पहले भी रंजिश के चलते बम से हमला हो चुका है। परिजनों का कहना है कि अरुण का अपने पड़ोसियों से प्रॉपट्री को लेकर विवाद चल रहा था। यह अक्सर शाम के समय से घर से बाग में ताड़ी पीने जाता था। परिजनों ने साथ रहने वाले दोस्तों पर ही हत्या का आरोप लगाया है। साथ ही तेजाब से चेहरे को जलाने का भी। ताकि शव की पहचान न हो सके। सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

Tags

Next Story