पटना में CM Nitish के काफिले के लिए रोकी एंबुलेंस, BJP ने कहा- प्रधानमंत्री बनने का सपना...

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) से मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। पटना के जेपी गंगा पथ पर सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के काफिले के लिए मरीज को ले जा रही एंबुलेंस को बिहार पुलिस (Bihar Police) ने रोक दिया था। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस में मरीज काफी नाजुक स्थिति में था। इस दौरान एंबुलेंस में मौजूद मरीज के परिजन रोते-बिलखते रहे और रास्ता देने की गुहार लगाते रहे। इसके बावजूद पुलिस वालों का दिल नहीं पसीजा। उन्होंने एंबुलेंस को तब तक रोके रखा, जब तक मुख्यमंत्री का काफिला नहीं निकल गया।
एंबुलेंस रोके जाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सीएम नीतीश का काफिला निकल रहा है और एंबुलेंस को रोका गया है। एंबुलेंस में पीछे की तरफ बैठे मरीज के परिजन रोते हुए नजर आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। बीजेपी आईटी सेल (BJP IT Cell) के प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संवेदनहीनता देखिए। प्रधानमंत्री बनने का सपना भी देख रहे हैं और मानवता को भी तार-तार कर रहे हैं। उनके काफिले की रफ्तार धीमी ना हो, इसके लिए वो किसी की जान को भी दांव पर लगा सकते हैं। दूसरी तरफ हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने कई बार ना सिर्फ अपने काफिले, बल्कि रोड शो को भी एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए रुकवा दिया। तथाकथित सुशासन बाबू ने एंबुलेंस में बिलख रहे परिवार के बारे में भी नहीं सोचा। यही भ्रष्ट और संवेदनहीन लोगों के घमंडिया गठबंधन का सच है।”
प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे नीतीश कुमार की संवेदनहीनता देखिए। उनके क़ाफ़िले की रफ़्तार कम ना पड़े, इसके लिए वो किसी की जान दांव पर लगा सकते हैं। एक तरफ़ जहां मोदी जी ने कई दफ़ा ना सिर्फ़ अपने क़ाफ़िले बल्कि रोड शोज़ तक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए रुकवा दिये, नीतीश बाबू… pic.twitter.com/gJjz5Jj9wo
— Amit Malviya (@amitmalviya) August 22, 2023
जेपी गंगा पथ के निरीक्षण के लिए गए थे सीएम नीतीश
गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार सोमवार की शाम अपनी पूरी टीम के साथ राजधानी पटना के जेपी गंगा पथ (JP Ganga Path) के निरीक्षण के लिए गए थे। इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और आला अधिकारियों की टीम थी। बता दें कि गंगा किनारे बन रहा जेपी गंगा पथ नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। यह 20 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे है, जो पश्चिमी पटना के दीघा (Digha) से पूर्वी पटना के दीदारगंज (Didarganj) तक बन रहा है। दीघा से गायघाट तक के हिस्से को आम जनता के लिए खोला जा चुका है। बाकी बचे हिस्से पर काम चल रहा है, जो साल 2024 तक शुरू होने की उम्मीद है।
Also Read: रामदास अठावले ने नीतीश को दिया NDA में आने का ऑफर, सुशील मोदी बोले- नाक रकड़ लें...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS