इस बात से नाराज पत्नी ने मायके बुलाकर आधी रात में काट दिया पति का प्राइवेट पार्ट, वारदात के बाद फरार हुई महिला

इस बात से नाराज पत्नी ने मायके बुलाकर आधी रात में काट दिया पति का प्राइवेट पार्ट, वारदात के बाद फरार हुई महिला
X
बिहार के गोपालगंज निवासी एक शख्स को अपनी गुस्साई पत्नी को मनाने के लिए यूपी स्थित अपनी ससुराल जाना काफी महंगा पड़ गया। यानि की युवक को उसकी पत्नी ने जीवन भर का गम दे दिया। फिलहाल महिला अपने घर से फरार हो गई है।

बिहार (Bihar) के गोपालगंज (Gopalganj) जिले के रहने वाले एक युवक पर उसकी नाराज पत्नी (Angry wife) ने अपना कहर बरपा दिया है। यूपी निवासी पत्नी (UP resident wife) ने पहले तो अपने पति को अपने मायके बुलाया और फिर रात के अंधेरे में ब्लेड से उसका प्राइवेट पार्ट (Private Part) काट डाला। फिलहाल पत्नी फरार (Wife absconding) है। यह हैरान कर देने वाली वारदात यूपी के कुशीनगर जिले के रामपुर चौराहा (हरबंश पट्टी) (Rampur intersection (Harbansh strip) of Kushinagar district) में हुई है। जहां अपनी पत्नी के कहर का शिकार बने युवक का नाम गोविंदा कुमार बताया जा रहा है। वह बिहार के गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना इलाके के जमसडी गांव का निवासी है।

बताया जा रहा है कि प्राइवेट पार्ट काटे जाने के बाद जख्मी युवक को गोपालगंज सदर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पीड़ित युवक का कहना है कि करीब 8 महीनों पहले उसकी शादी कुशीनगर के हरबंशपुर निवासी लड़की विभा कुमारी से हुई थी। शादी के कुछ दिन ही बीते थे कि उसकी पत्नी ससुराल से मिले सोने-चांदी के आभूषणों को लेकर वहां से फरार हो गई। इसके बाद पीड़ित युवक गोविंदा कुमार करीब सवा महीने बाद अपनी पत्नी को समझा-बुझाकर बिहार स्थित अपने घर ले आया था।

पीड़ित पति के अनुसार उसकी पत्नी एक बार फिर से अपनी ससुराल को छोड़कर फरार हो गई। जिसके बाद वो यूपी के कुशीनगर में स्थित हरबंशपुर अपने मायके में अपनी माता जी के साथ रहने लगी। पीड़ित शख्स ने बताया है कि उसकी पत्नी ने बुधवार की दोपहर को उसको फोन किया और अपने मायके स्थित घर पर आने के लिए कहा। महिला ने पति के साथ ससुराल चलने का भी भरोसा दिया। जिसके बाद शख्स यूपी स्थित अपनी ससुराल में जा पहुंचा। यहां रात का भोजन पति-पत्नी ने साथ में ही किया। इसके बाद पति-पत्नी दोनों साथ में ही एक कमरे में सोने के लिए चले गए।

पीड़ित शख्स ने आरोप लगाया कि जब वह सो रहा था तो उसी दौरान रात के अंधेरे में उसकी पत्नी ने तेज धारदार ब्लेड से उसका प्राइवेट पार्ट को काट डाला। इसके बाद उसक पत्नी मायके स्थित अपने घर से फरार हो गई। पीड़ित ने मामले की सूचना सूचना बिहार स्थित अपने परिवार को दी। इसके बाद युवक के परिजन यूपी के कुशीनगर स्थित उसकी ससुराल पहुंचे। उन्होंने पहले तो पीड़ित युवक को कुशीनगर में ही स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पीड़ित युवक को केवल प्राथमिक उपचार दिया गया है। घायल को बिहार के गोपालगंज सदर अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया है। इस समय पीड़ित शख्स का ईलाज गोपालगंज सदर में चल रहा है। अस्पताल पहुंचकर पीड़ित युवक का पुलिस ने बयान दर्ज कर लिया है। पीड़ित युवक ने अपने फर्द बयान में अपनी पत्नी को ही इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।

Tags

Next Story