कोरोना काल में शातिरों ने स्वास्थय विभाग में करा दीं फर्जी नियुक्तियां, सचिवालय थाने में दर्ज हुआ मामला

कोरोना काल (corona period) के दौरान बिहार (Bihar) में की जा रही नई बहाली (reinstatement) के बीच शातिरों द्वारा बार-बार फर्जी नियुक्तियां (fake appointments) कराए जाने की कोशिशें की गईं। वहीं जिलों में 94 एएनएम (ANM) के फर्जी आवंटन के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख (director head of health department) डॉ. कौशल कुमार द्वारा पटना (Patna) स्थित सचिवालय थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है। यह दूसरा मौका है कि जब फर्जी नियुक्तियों की कोशिशों के विरूद्ध में एफआईआर दर्ज कराई गई है। आरोप है कि शातिरों ने स्वास्थ्य निदेशालय ने नाम से तीन जून 2021 को जारी आदेश के माध्यम से 94 एएनएम की नियमित नियुक्ति की कोशिश की गई थी। इस नियुक्ति का खंडन स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया गया व साथ ही इन नियुक्तियों को विभाग ने पूरी तरह से फर्जी करार दिया।
मई माह में भी फर्जी आदेश के बल पर ऐसे प्रयास किए गए
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ. कौशल कुमार के मुताबिक इससे पहले भी 27-05-2021 को इसी तरह का फर्जी आदेश जारी करके शातिरों ने एएनएम नर्सिंग की नियमित नियुक्ति कराने की कोशिश की थी। इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक का कहना है कि पूर्व मामले में किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने की वजह से असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं। इस कारण ही शातिरों द्वारा बार-बार ऐसी दु:साहसिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ. कौशल कुमार ने सचिवालय थाना प्रभारी दी शिकायत में इस तरह के शातिरों के खिलाफ कड़ा से कड़ा एक्शन लिए जाने का निवेदन किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS