बुजुर्ग ने 4 बार कोरोना वैक्सीन लेने का दावा ठोका, मामले को जानकर स्वास्थ्य विभाग भी हुआ हैरान

बुजुर्ग ने 4 बार कोरोना वैक्सीन लेने का दावा ठोका, मामले को जानकर स्वास्थ्य विभाग भी हुआ हैरान
X
बिहार के आरा जिले में एक बुजुर्ग ने कोरोना वैक्सीन की चार डोज लेकर सभी को हैरान कर दिया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

बिहार (Bihar) के आरा (Ara) जिले से एक अजब-गजब (Strange) घटना सामने आई है। क्योंकि यहां एक बुजुर्ग ने 4 बार कोरोना वैक्सीन लगवा लेने का दावा जो किया (Elderly claims vaccine 4 times) है। बुजुर्ग के इस दावे के बाद स्‍वास्‍थ्‍य विभाग (Health Department) में भी अपरा-तफरी मच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने मामले में जांच शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सहार प्रखंड के कॉलीडीहरी गांव निवासी 76 साल के बुजुर्ग रामदुलार सिंह को कोरोना टीके की ये 4 डोज दी गई हैं।

इस मामले को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से अभी तक कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन कहा जा रहा है कि पूरे मामले में विभाग ने जांच शुरू कर दी है। पूरे मामले की जांच-पड़ताल होने के बाद ही स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अफसर इस मामले को लेकर कोई अधिकारिक बात कह पाएंगे। जानकारी के अनुसार बुजुर्ग रामदुलार सिंह को कोविशील्‍ड की प्रथम डोज 23 फरवरी को आमहरुआ स्वास्थ्य केंद्र पर दी गई थी। दूसरी डोज 18 अप्रैल को आमहरुआ स्वास्थ्य केंद्र पर ही दी गई।

ऐसे ही सहार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुजुर्ग रामदुलार सिंह को 23 मार्च को प्रथम और 16 जून को इसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दूसरी डोज दी गई। मामले को लेकर सहार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक ने पत्रकारों को बताया कि कुछ तकनीकी कमियों की वजह से ऐसा हो भी सकता है। वहीं उन्‍होंने बताया कि मामले की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही इस को लेकर सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।

कई लोगों को कोरोना टीके की एक डोज का है इंतजार

यहां एक बुजुर्ग को कोरोना टीके की चार डोज दिए जाने के केस में जांच की बात सामने आई है। दूसरी ओर आरा जिले में ही विभिन्न लोग कोनोना वैक्सीन की एक डोज लगवाने के लिए तरस रहे हैं। मामले का खुलासा होने पर कई लोगों ने कटाक्ष कसते हुए कहा है कि यह घटना चौंकाने वाली वाली है।

Tags

Next Story