महिला के साथ घर में इस हाल में पकड़ा गया ASI तो लोगों ने जमकर की धुनाई

बिहार के सुपौल जिले में खाकी को शर्मसार करने वाली खबरें सामने आ रही हैं। इसकी वजह सुपौल के भीमपुर थाना क्षेत्र संबंधित एक गांव में महिला के साथ एक एएसआई को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। पहले तो इस बात से गुस्साए गांव के लोगों ने इस एएसआई की जमकर धुनाई की। उसके बाद इन ग्रामीणों ने एएसआई से कान पकड़ कर उठक बैठक भी कराई। वहीं एएसआई पर आरोप लगा है कि उसने घर में घुसकर महिला के साथ जबरदस्ती की है।
दरअसल, सुपौल के भीमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से यह घटना सोमवार देर रात को सामने आई है। मंगलवार की सुबह को पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद एसपी मनोज कुमार ने तत्काल मामले का संज्ञान लिया व साथ ही आरोपी एएसआई संजय शुक्ल को निलंबित कर दिया। एसपी की ओर से बताया गया कि आरोपी एएसआई के खिलाफ जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि एएसआई दोषी मिला तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात को भीमपुर वार्ड 10 में सामा चकेवा के पास सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था। इस सांस्कृति कार्यक्रम में एएसआई पहुंचे थे। वे यहां से कुछ ही देर के बाद अपना मोबाइल दूसरे को देकर वहां से निकल गए। एएसआई यहां से सीधा महिला के घर में जाकर घुसे। जब ग्रामीणों को संदेह हुआ तो वे भी एएसआई के पीछे ही उसी घर में जा पहुंचे। इस दौरान तमाम ग्रामीण एक महिला के साथ एएसआई को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर हैरान रह गए। थोड़ी ही देर में वहां पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इतना ही नहीं गुस्साएं ग्रामीणों ने एएसआई को दबोचकर इस बदतमीजी को देखकर बुरी तरह से गुस्सा में आ गये। साथ ग्रामीणों की भीड़ ने उस एएसआई को पीटना शुरू कर दिया। उसके बाद में ग्रामीणों द्वारा एएसआई से कान पकड़कर उठक-बैठक भी कराई गई। जानकारी के अनुसार एसडीपीओ त्रिवेणीगंज को जांच के लिये यह मामला सौंप गया है। फिलहाल पुलिस विभाग मामले पर कुछ भी कहने से बच रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS