एटीएस ने होटल में मारा छापा, 6 संदिग्धों से विदेशी करेंसी व जाली नोट बरामद

Bihar Crime: बिहार के गया स्थित एक होटल में छापेमारी कर एटीएस टीम ने 6 संदिग्धों को दबोचा है। जिनके पास से जाली नोट के साथ विदेश करेंसी भी जब्त की गई। बिहार एटीएस को आशंका है कि गिरफ्त में आए संदिग्धों का कनेक्शन विदेशों से जुडा हो सकता है।
बिहार एटीएस ने गया स्थित एक होटल में छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की। होटल में करीब 15 घंटों तक एंटी टेररिज्म स्क्वॉयड (एटीएस) की कार्रवाई चली। जिसमें एटीएस टीम ने 6 संदिग्धों को दबोचकर उनके कब्जे से जाली नोट और विदेशी करेंसी जब्त की। एटीएस की गिरफ्त में आए ये संदिग्ध आरोपी बिहार, यूपी और गुजरात के बताए जा रहे हैं। एटीएस ने इन संदिग्ध आरोपियों के संबंध विदेशों से भी जुड़े होने का संदेह जाहिर किया है। बताया जा रहा है कि हिरासत में लेकर एटीएस इन संदिग्धों से गहन पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार ये सभी संदिग्ध लोग करीब 10 दिनों से गया कोतवाली थाना इलाके में गुरुद्वारा रोड स्थित होटल में ठहरे हुए थे। बताया जा रहा है कि इनमें से दो लोग आ-जा रहे थे और चार लोग स्थाई रूप से वहां ठहरे हुए थे। बिहार एटीएस टीम ने सोमवार को गया के बेलागंज से एक शख्स को दबोचा। उसके बाद उसी आरोपी की निशानदेही पर एटीएस ने गया स्थित होटल में रेड मारी। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई के चलते एटीएस टीम करीब 15 घंटों तक होटल में रुकी रही। रेड में एटीएस को इन 6 संदिग्धों के पास डिब्बे में कोई संदिग्ध वस्तु भी मिली। जिसको लेकर वहां एटीएस बम निरोधक दस्ता भी बुलाया गया।
मामले पर गया एसएसपी आदित्य कुमार का कहना है कि बिहार एटीएस ने गया स्थित एक होटल में रेड मारी। जहां से 6 संदिग्ध पकड़े गए। अभी तक पुलिस को अष्टधातु की तस्करी व विदेशी करेंसी के कारोबार से इन संदिग्धों के तार जुड़े होने के बारे में पता चला है। बम बरामद होने का कोई केस नहीं है। मामले के संबंध में आगे की कार्रवाई जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS