कुंए में गिरी बकरी को बचाने के प्रयास में दो युवकों को गंवानी पड़ गई जान, पूरे गांव में पसरा मातम

बिहार (Bihar) के औरंगाबाद (Aurangabad) जिले में कुंए (well) में गिरी एक बकरी को बाहर निकाले के प्रसास में दो युवकों की दर्दनाक मौत (tragic death of two youths) हो गई है। वहीं इसी घटना के दौरान एक अन्य शख्स भी बुरी तरह से बीमार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि जिले के रफीगंज प्रखंड के गोरडीहा गांव के उत्तर बधार स्थित एक कुएं में जहरीली गैस (poisonous gas in the well) बनी हुई थी। कुंए में बकरी के गिरने (Goat falling in the well) पर ये तीन लोग एक-एक कर कुंए में उतरे। जिनमें से दो युवकों की जहरीली गैस की चपेट में आकर मौत (death due to poisonous gas in Well) हो गई।
जानकारी के अनुसार महेश यादव की बकरी चरने के दौरान एक कुएं में गिर गई थी। जिसको निकालने के लिए गांव निवासी विजय यादव का 27 वर्षीय बेटा जितेंद्र कुमार कुएं में रस्सी के सहारे नीचे उतरा जो कुंए में जाते ही बेहोश हो गया। इसके बाद जितेंद्र को बचाने के लिए गांव निवासी रामेश्वर दास के 28 वर्षीय बेटे मधीर दास उर्फ पंडित रस्सी की मदद से कुंए में उतरे वे भी कुएं में जाते ही अपने होश खो गए। इसके बाद मामले की जानकारी गांव पहुंचाई गई। इसके बाद दौड़कर जितेंद्र यादव के पिता विजय यादव अन्य ग्रामीणों के साथ कुएं के पास पहुंचे। इन दोनों को कुएं में बेहोश देखकर विजय भी कुंए में रस्सी के सहारे उतरने लगे। इस बीच वे भी बेहोश हो गए। जिनको मौके पर मौजूद ग्रामीण ने आनन-फानन में खींचकर बाहर निकाला।
इसके बाद मामले की जानकारी रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं स्थानीय थाना पुलिस को दी गई। मौके पर एंबुलेंस भेजी गई। इसके बाद गांव वालों की मदद से दोनों युवकों को कुंए से बाहर निकाला गया है। साथ ही इन्हें एंबुलेंस से रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई। बाद में अन्य गांव वाले भी अस्पताल पहुंचे। जहां पर मृतक मधीर दास के पिता रामेश्वर दास, मृतक जितेंद्र यादव के चाचा सुरेंद्र यादव सहित अन्य काफी लोगों का रो-रो कर बुरा हाल था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS