Bihar: आलीशान दफ्तर में सब्जी बेचने वाली महिला को नौकरी का झांसा देकर किया गैंगरेप, तीन ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार

Bihar: आलीशान दफ्तर में सब्जी बेचने वाली महिला को नौकरी का झांसा देकर किया गैंगरेप, तीन ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार
X
सब्जी बेचने वाली महिला के साथ गैंगरेप की घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों ने तीनों आरोपियों को को पब्लिक के हवाले करने मांग की है। तीनों आरोपी नौकरी लगवाने का झांसा देकर सुनसान एरिया में ले गए थे।

बिहार(Bihar) के दानापुर में एक सब्जी बेचने वाली महिला के साथ गैंगरेप (GangRape) का मामला सामने आया है। खगौल के कोथवा इलाके में तीन ऑटो ड्राईवरों ने एक महिला को नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उसे एक सुनसान मकान में ले गए। यहां तीनों ने महिला के साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस ने महिला के बयान भी दर्ज कर लिए हैं।

जानकारी के अनुसार, सब्जी बेचने वाली एक महिला के पास ऑटो ड्राईवर (Auto Driver) पहुंचे थे। तीनों ऑटो ड्राईवरों ने आलीशान एसी वाले दफ्तर में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। महिला उनके झांसे में आकर उनके साथ चलने को तैयार हो गई। बा में तीनों ऑटो ड्राइवर उसे एक सुनसान मकान में ले गए। जहां महिला के साथ तीनों ऑटो ड्राईवरों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। तीनों के चगुंल से छूटकर महिला खगौला थाना पहुंची। यहां उसने पुलिस को आपबीती सुनाई। खगौल थाना प्रभारी मुकेश कुमार महिला कही शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के साथ गैंगरेप की घटना 14 अप्रैल की बताई जा रही है।

उधर, घटना को लेकर एरिया में सब्जी बेचने वालों में आक्रोश है। सब्जी विकेताओं ने गैंगरेप के तीनों आरोपियों को पब्लिक के हवाले करने की मांग कर रहे हैं। जिससे देखते हुए पुलिस बल अलर्ट हो गया है। साथ ही तीनों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। पुलिस का कहना है कि महिला के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने मैनपुरा निवासी पप्पू कुमार सिमरा, कोईलवर निवासी पवन कुमार और सिकरिया पालीगंज निवासी मनोज कुमार को गिरफ्तार किया है।

Tags

Next Story