महागठबंधन की ओर से अवध बिहारी चौधरी ने दाखिल किया नामांकन, विधानसभा स्पीकर पद का मुकाबला हुआ रोचक

महागठबंधन की ओर से अवध बिहारी चौधरी ने दाखिल किया नामांकन, विधानसभा स्पीकर पद का मुकाबला हुआ रोचक
X
Awadh Bihari Chaudhary filed nomination on behalf of Mahagathbandhan, assembly speaker contest was interesting


बिहार विधानसभा: बिहार में विधानसभा के चुनाव सम्पन हो चुके हैं। वहीं सोमवार से 17वीं बिहार विधानसभा का पहला 5 दिवसीय सत्र भी प्ररारंभ हो चुका है। जिसका आज दूसरा दिन है। इस सत्र के शुरू के दो दिनों में सदस्यों के शपथ ग्रहण करने का कार्यक्रम रहा। जानकारी के मुताबिक 25 नवंबर यानी कि बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिये चुनाव होना है। वहीं पहले से अनुमान लगाया जा रहा था कि भारतीय जनता पार्टी 'भाजपा' के कोटे से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन 'एनडीए' उम्मीदवार ही विधानसभा अध्यक्ष बनेगा। लेकिन अब बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के लिये महागठबंधन की ओर से राजद विधायक अवध बिहारी चौधरी ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया। वहीं एनडीए की ओर से विधानसभा अध्यक्ष पद के लिये भाजपा विधायक विजय सिन्हा को उम्मीदवार बनाया गया है। जिससे अब बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद का यह मुकाबला रोचक दौर में प्रवेश कर गया है। एनडीए की ओर से विधानसभा अध्यक्ष पर के उम्मीदवार विजय सिन्हा ने कहा कि हम अपनी पार्टी एवं एनडीए के निर्देशों के अनुसार काम करेंगे। भाजपा विधायक विजय सिन्हा ने कहा कि वो अपने गठबंधन के फैसले के अनुसार स्पीकर के पद के लिए नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं। वहीं विजय सिन्हा ने भरोसा दिया कि वो बिहार के विकास के लिए विपक्ष व सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे।

जानकारी के अनुसार महागठबंधन की ओर से बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए राजद विधायक अवध बिहारी चौधरी ने पटना में नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ राजद एवं महागठबंधन से सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव भी रहे। अवध बिहारी चौधरी राष्ट्रीय जनता दल 'राजद' के वरिष्ठ एवं अनुभवी नेता हैं। जो सिवान विधानसभा की सीट को जीतकर 6 वीं बार विधायक बने हैं। अवध बिहारी चौधरी को विधानसभा स्पीकर पद के लिये महागठबंधन का संयुक्त प्रत्याशी बनाये जाने पर सिवान राजद की ओर से तेजस्वी यादव को धन्यवाद दिया गया है।



महागठबंधन की सभी पार्टियों ने बैठक कर लिया फैसला: तेजस्वी यादव

राजद नेता तेजस्वी यादव ने बताया कि इससे पहले आज महागठबंधन की सभी पार्टियों की एक बैठक हुई। तेजस्वी ने बताया कि जिसमें महागठबंधन की सभी पार्टियों ने कल होने जा रहे विधानसभा स्पीकर पद के लिये होने जा रहे चुनाव को लेकर एक राय दी है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की ओर से उम्मीदवार उतारे जाने को फैसला लिया गया है। तेजस्वी यादव ने बताया कि हम सभी ने सिवान से जीतकर आए सबसे अनुभवी अवध बिहारी चौधरी को प्रत्याशी उम्मीदवार बनाया है।


बिहार विधानसभा मेंं एनडीए को हासिल है पूर्ण बहुमत

आपको बता दें, 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक 'एनडीए' को पूर्ण बहुमत हासिल है। हाल में ही हुये विधानसभा के चुनावों में एनडीए 125 सीटें जीतने के साथ ही बहुमत हासिल करने में सफल रहा है। दूसरी ओर तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाला महागठबंधन विधानसभा की 110 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब हुआ है । इसके अतिरिक्त असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम 5 सीट व चिराग पासवान की लोजपा 1 सीट जीतने में कामयाब हुई है। अब देखना है कि विधानसभा स्पीकर पद के लिये होने वाले चुनाव में प्रत्याशी को जीत मिलती है।

Tags

Next Story