दीपावली से छठ महापर्व तक चौकन्नी रहेगी पुलिस, प्रशासन से लेकर पुलिस विभाग के जवानों की छुट्टियां हुई रद्द

दीपावली से छठ महापर्व तक चौकन्नी रहेगी पुलिस, प्रशासन से लेकर पुलिस विभाग के जवानों की छुट्टियां हुई रद्द
X
बिहार पुलिस मुख्यालय ने एक से 12 नवंबर तक अपने अधिकारियों व जवानों के अवकाश पर रोक लगा दी है। दीपावली व छठ महापर्व पर सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए ये कदम उठाया गया है।

बिहार (Bihar) में दीपावली (Diwali), काली पूजा व छठ महापर्व (chhath festival) के अवसर पर विधि-व्यवस्था व सांप्रदायिक सद्भाव को कायम रखने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसलिए बिहार पुलिस (Bihar Police) ने सभी तरह के अवकाशों पर रोक लगा दी है। जिसके तहत एक से 12 नवम्बर तक पुलिस अधिकारियों व जवानों के हर तरह के अवकाश पर रोक (Ban on leave of policemen) रहेगी। त्योहारों के मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की आवश्यकता को देखते पुलिस मुख्यालय ने ये कदम उठाया है। पूर्व में दुर्गापूजा व होली के वक्त भी पुलिस अफसरों व पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर रोक लगी थी।

डीजीपी एसके सिंघल की ओर से जारी आदेश पर एडीजी विधि-व्यवस्था विनय कुमार ने अवकाश पर रोक लगाने से जुड़ा पत्र जारी किया है। जारी ऑडर के अनुसार दिवाली, काली पूजा व छठ महापर्व पर विधि-व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव को कायम रखने के लिए 12 दिनों तक पुलिसकर्मियों की हर तरह की छुट्टियों पर रोक रहेगी। वैसे खास स्थितियों में काफी आवश्यक होने पर ही अवकाश दिया जा सकता है। इस अवकाश की मंजूरी जिला, रेल व अन्य इकाइयों के वरिष्ठ पुलिस अफसरों से लेनी होगी। इस ऑडर की कॉपी सभी 38 जिलों के एसएसपी-एसपी के साथ-साथ इकाइयों व बिहार विशेष सशस्त्रत्त् पुलिस के कमांडेंट को भेज दी गई है।

आपको बता दें इससे पहले दुर्गापूजा पर भी पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगाई गई थी। पूजा के दौरान पुलिसकर्मियों की आवश्यकता को देखते मुख्यालय ने ये कदम उठाया था। उस दौरान चार से 18 अक्टूबर तक पुलिस अफसरों व पुलिसकर्मियों के हर तरह के अवकाश पर रोक लगी थी। इस साल होली व उसके बाद कोरोना वायरस रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान भी पुलिसवालों की छुट्टियों पर रोक लगी थी। ये तीसरी मौका है, जब त्योहारों के मद्देनजर पुलिस विभाग में अवकाश को स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है।

Tags

Next Story