Holi 2021 : कोरोना संकट के मद्देनजर सार्वजनिक होली मिलन समारोह पर लगी रोक, ये दिशा-निर्देश भी किये गये जारी

बिहार (Bihar) में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा मंडराने लगा है। वहीं सरकार ने इस कोरोना संक्रमण की लहर (Coronavirus wave) को रोकने के लिए अभी से एहतियादी तौर पर कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार में होली पर्व 2021 (Holi festival 2021) पर आयोजित होने वाले सार्वजनिक होली मिलन समारोह (Public holi meet) पर रोक लगा दी गई है। प्रशासन की ओर से भी होली मिलन समारोह के लिए अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी। इस संबंध में सभी जिलों के जिलाधिकारियों और एसपी को स्पष्ट निर्देश दिये गए हैं।
जानकारी के अनुसार सोमवार को राज्य मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह (State Chief Secretary Arun Kumar Singh) की अध्यक्षता में मुख्य सचिवालय में आयोजित हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। जहां मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों, एसपी और सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि वो सामूहिक होली मिलन समारोह के लिए अनुमति नहीं देंगे। साथ ही मुख्य सचिव ने बताया कि होली सूबे का सबसे बड़ा पर्व है, इसलिए इस पर्व पर अन्य राज्यों में रहने वाले लोग बड़ी संख्या में बिहार आते हैं। वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के देखते हुए बिहार सरकार कुछ अहम निर्णय भी सकती है।
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत की ओर से सभी जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वो केरल, महाराष्ट्र और पंजाब से बिहार आने वाले लोगों की कोरोना जांच कराएं। प्रदेश में सभी एयरपोर्ट पर केरल, महाराष्ट्र और पंजाब राज्यों से आने वाले लोगों की अनिवार्य तौर पर कोरोना वायरस संबंधी जांच कराएं। इन तीनों राज्यों से आने वाली बस और ट्रेनों की दैनिक सूचना हासिल करके बिहार आने वाले यात्रियों की कोरोना वायरस की जांच कराएं। स्वास्थ्य सचिव की ओर से अधिकारियों को ये भी निर्देश दिया गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले यात्रियों को भी कोरोना की जांच के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बुधवार से राज्य के सभी जिलों में यह व्यवस्था लागू कराई जाएगी।
स्वास्थ्य सचिव ने अधिकारियों से यह भी कहा कि वो सार्वजनिक जगहों व यातायात साधनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क का उपयोग भी लोगों से करवाएं। साथ ही ऐसे स्थानों यह भी जांच की जाए कि लोग मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं। कोरोना पॉजिटिव मिलने पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन गठित किया जाएगा। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूर्व में जारी किए गए सभी निर्देशों के तहत जांच और कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS