Bihar Crime: बदमाशों ने एसआई को मारी गोली, बेहतर ईलाज के लिए पीएमसीएच रेफर

Bihar Crime: बदमाशों ने एसआई को मारी गोली, बेहतर ईलाज के लिए पीएमसीएच रेफर
X
Bihar Crime: बिहार में बदमाश कानून-व्यवस्था की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। अब बेखौफ बदमाशों ने पटना जिले के बाढ़ स्टेशन रेल थाने के एसआई को गोली मारकर जख्मी कर दिया है।

Bihar Crime: बिहार में बेखौफ अपराधी जमकर तांडव मचा रहे हैं और सूबे में कानून व्यवस्था को धता साबित करते हुए आए दिन नई-नई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। अब ताजा मामला पटना जिले बाढ़ नगर से सामने आया है। यहां हथियार बंद बदमाशों ने रेल एसआई को गोली मार दी है।

बदमाशों ने इस दुस्साहिक वारदात को बाढ़ रेलवे स्टेशन परिसर के सर्कुलेटिंग क्षेत्र में अंजाम दिया है। यह आपराधिक वारदात शनिवार की देर रात करीब 11.30 की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार एसआई के हाथ में गोली लगी है। जिसके बाद गोली लगने से जख्मी एसआई विपिन कुमार को बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच भेजा गया गया है। दूसरी ओर संबंधित थाना पुलिस घटना के कारणों को जानने के प्रयास में जुट गई है। ऐसी जानकारी निकलकर सामने आई हैं कि एसआई विपिन कुमार को विवाद के बाद गोली मारी है।

Tags

Next Story