Bihar Crime: 18 घंटे बाद बेगूसराय फायरिंग पर नीतीश सरकार का एक्शन, 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

बिहार (Bihar) में नए गठबंधन के साथ बनी नई सरकार को अभी लगभग एक महीना ही हुआ है। और राज्य में मानों अपरधियों के हौसले बुलंद हो गए हो। वही बेगूसराय जिले (Begusarai District) में मंगलवार शाम को ऐसा ही हुआ, जब मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने सड़क से गुजरते समय अलग-अलग जगहों पर हवाई फायरिंग (aerial firing) की, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए।
घायलों को भी इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वही 18 घंटे बाद नितीश सरकार (Bihar government) एक्शन में आते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही करने के निर्देश दिए है। हालांकि अभी तक इस दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इन्हें पकड़ने के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं, जो लगातार कई जगहों पर छापेमारी कर रही हैं।
एसपी योगेंद्र कुमार ने इस मामले में सख्त कदम उठाते हुए इलाके में गस्त के समय में मौजूद 7 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित ( 7 policemen suspended) कर दिया है। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान 30 वर्षीय चंदन कुमार के रूप में हुई है। इस मामले में बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम को बाइक सवार ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें 11 लोग घायल हो गए।
एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उन्होंने बताया बदमाशों ने बरौनी तापघर चौक, बरौनी, तेघरा, बछवाड़ा और राजेंद्र पुल के पास अंधाधुंध गोलीबारी (indiscriminate firing) की। जिसके बाद पुलिस संबंधित इलाकों में नाकेबंदी कर आरोपियों को पकड़ने का कोशिश कर रही है। वही इस घटना के बाद से बिहार में राजनीति गरमा गई है।
बीजेपी (BJP) ने बेगूसराय में बढ़ते अपराध के खिलाफ बेगूसराय बंद का आह्वान किया है। इसके तहत भाजपा जिलाध्यक्ष राज किशोर सिंह के नेतृत्व में हर हर महादेव चौक पर एनएच 31 को जाम कर दिया गया है। इससे एनएच 31 पर वाहनों की कतार लग जाती है। भाजपा नेताओं ने कहा कि जबसे तेजस्वी (Tejashwi Yadav) कि गोद में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बैठे है, पूरे बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए है। बाइक सवार बदमाशों ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस अभी तक न तो कोई कार्रवाई कर पाई है और न ही बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसको लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS