पश्चिम चंपारण में जहरीली शराब पीने से अब तक 16 लोगों की मौत, हिरासत में 5 लोगों से हो रही पूछताछ

बिहार (Bihar) में बीते कई वर्षों से शराब बंदी कानून (liquor prohibition law) पूर्ण रूप से लागू है। इसके बाद भी राज्य के बेतिया (Bettiah) 'पश्चिम चंपारण' जिले में जहरीली शराब (Poisonous liquor) पीने की वजह से हाल के दो से तीन दिनों में 16 लोग अपनी जान गंवा चुके (16 people Death) हैं। वहीं मामले में पुलिस (Police) ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस पांच संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है। मामले को लेकर बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Deputy Chief Minister Renu Devi) ने भी शुक्रवार को ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने बताया कि मामले को लेकर जांच-पड़ताल चल रही है। संबंधित अफसर पूरे मामले को देख रहे हैं। मामले पर स्थानीय लोग भी कुछ बताने के लिए तैयार नहीं हैं। लेकिन पूरे मामले पर हमारी नजरे टिकीं हैं।
याद रहे पश्चिम चम्पारण जिले के लौरिया व रामनगर प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को इससे जान गंवाने वाले छह लोगों की पहचान हुई। वहीं गुरुवार को भी जहरीली शराब की वजह से आठ लोगों मौत होना बताया गया। वहीं आज यानी कि शनिवार को दो और लोगों ने दम तोड़ दिया है। शक जताया जा रहा है कि ये सभी मौतें जहरीली शराब पीने की वजह से हुई हैं।
लौरिया के प्रभारी थाना अध्यक्ष केपी यादव ने बताया कि देउरवा के सुरेश साह और ठग साह समेत अन्य को मामले में आरोपित किया गया है। पुलिस ने मामले को लेकर ठग साह के बेटे सुमित (22) को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने मामले में पूछताछ के लिए पांच लोग हिरासत में भी लिए हैं। साथ ही पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। जहरीली शराब पीने से जान गंवाने वालों में देउरवा के रामवृक्ष पासी, बिकाउ अंसारी, भगवान पांडा, लतीफ शाह, बसवरिया के अमीरूल शाह, गवनाहा के इजहारूल अंसारी, झुन्ना अंसारी, बगही के रातुल मियां, डुमरा देवराज के जुल्फान मियां, पांडापट्टी के अरुण पांडा उर्फ भगवान, जोगिया के सुरेश तुरहा, नईम मियां, वशिष्ठ ड्राइवर, हीरा डोम शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सबेया के ताज मोहम्मद, गुड्डू अंसारी और जवाहिर मियां की मौत बीते 10 व 11 जुलाई को हुई थी। यहीं के निवासी दो लोगों के बीमार होने की जानकारी भी सामने आई है। इनके परिजनों ने डीएम कुंदन कुमार व अन्य अधिकारियों को डॉक्टर की पर्ची भी दिखाई है।
बिहार: चंपारण में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मृत्यु का मामला सामने आया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 16, 2021
ज़िलाधिकारी ने बताया, "हमें जांच में पता चला कि गांव में एक व्यक्ति शराब बनाता है। हमने कुछ गिरफ़्तारी भी की हैं। हमने वहां मेडिकल टीमें लगा दी हैं। मामले में जांच जारी है।" pic.twitter.com/M9m5K9gp35
मामले पर डीएम कुंदन कुमार का बयान आया सामने
डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि जानकारी मिली है कि बीते 2 से 3 दिनों में पश्चिम चंपारण जिले के एक गांव में रहस्यमय ढ़ग से 8 लोगों की मौत हो गई। इनके परिजनों और स्थानीय लोगों ने इनकी मौत के पीछे शराब सेवन को कारण बताया है। मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साथ ही पूरे मामले की जांच चल रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS