दो भाइयों ने किया था 6 वर्षीय बच्ची के साथ रेप, बड़े को हुई उम्रकैद, छोटे को भेजा गया बाल सुधार गृह

दो भाइयों ने किया था 6 वर्षीय बच्ची के साथ रेप, बड़े को हुई उम्रकैद, छोटे को भेजा गया बाल सुधार गृह
X
बिहार के भागलपुर में दो भाइयों ने एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ रेप किया था। पॉक्सो कोर्ट ने मामले में फैसला सुनाते हुए दोषी बड़े भाई को उम्रकैद की सजा सुनाई है। वहीं आरोपी छोटे भाई को सुधार गृह भेजा गया है।

बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) जिले से एक अच्छी खबर सामने आई है। यहां एक 6 वर्षीय रेप पीड़ित बच्ची (6 year old rape victim) को एक साल के भीतर न्याय मिल गया है। जिले के सबौर थाना इलाके स्थित एक गांव की 6 वर्षीय के साथ रेप (Rape) हुआ था। वहीं अदालत ने रेप में दोषी पाए गए प्रिंस कुमार को उम्रकैद की सजा सुना दी (Life sentence for the rapist) है। जानकारी के अनुसार पॉक्सो कोर्ट सह एडीजे-6 आनंद कुमार सिंह की अदालत ने शनिवार को मामले में फैसला सुनाया। कोर्ट ने दोषी को 20 वर्ष की सश्रम कारावास की सजा सुनाते हुए प्रिंस पर 21 हजार रुपये का आर्थिक दंड भी ठोका। अदालत ने प्रिंस को रेप मामले में गुरुवार को दोषी ठहराया था। अदालत ने दोषी को सभी धाराओं में 10 हजार रुपए का दंड भी जमा करने का आदेश दिया। साथ ही कोर्ट ने मासूम रेप पीड़ित बच्ची को दो लाख रुपये का मुआवजा भी देने के लिए आदेश दिया। कोर्ट के मुताबिक जुर्माने की राशि रेप पीड़ित नाबालिग बच्ची को दी जाएगी। पॉक्सो कोर्ट ने स्पीडी ट्रायल की तर्ज पर इस मामले में सुनवाई की और एक साल के भीतर फैसला सुना दिया। वहीं प्रिंस के छोटे भाई को कोर्ट द्वारा बाल सुधार गृह भेज दिया गया।

पूरे मामले पर एक नजर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रेप पीड़ित बच्ची के पिता व आरोपी दोनों लड़के भागलपुर जिले के सबौर थाना इलाके स्थित एक गांव में ही व एक ही घर में किराये पर रहते थे। बात पिछले वर्ष में 12 सितम्बर की है। इसी घर की छत से मासूम बच्ची कपड़े लेने के लिए गई थी। यहीं पर दोनों 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ गंदा काम करने लगे। देरी होने पर बच्ची की मां छत पर पहुंची। जहां उसने प्रिंस के छोटे भाई को अपनी बेटी के साथ गंदा काम करते हुए देख लिया। जिसपर बच्ची की मां ने तुरंत शोर मचाया। जहां मासूम बच्ची ने अपनी मां को बताया कि प्रिंस ने पहले उसके साथ गंदा काम किया व अब उसको छोटे भाई मेरे साथ गंदा काम कर रहा है।

शिकायत करने पर पीड़िता के माता-पिता को पीटा भी गया

पीडित बच्ची की मां ने आरोपी के परिजनों से इस मामले की शिकायत की। मामले पर आरोपी के मां-बाप चुप रहे। वहीं पास में मौजूद प्रिंस कुमार पीड़ित बच्ची के परिजनों से उलझ भिड़ गया। इस दौरान प्रिंस ने पीड़िता के माता-पिता के साथ मारपीट भी की। साथ ही उसने धमकी दी कि शिकायत करने पर बुरा हाल कर दिया जाएगा। इसके बाद मासूम बच्ची की मां ने 12 सितम्बर 2020 को उसी घर में रहने वाले वीरेंदर प्रसाद सिंह के बड़े बेटे प्रिंस (24) और छोटे बेटे पर पोस्को के तहत केस दर्ज करा दिया।

पुलिस ने दोनों आरोपी भाई कर लिए अरेस्ट

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत दोनों आरोपी भाइयों को अरेस्ट कर लिया। वहीं 28 सितम्बर 2020 को एक आरोपी के नाबालिग होने के बारे में पता चला। इसके बाद उसका केस किशोर न्यायालय को भेज दिया गया। वहीं बालिग आरोपी प्रिंस कुमार को पोस्को कोर्ट सह एडीजे-6 आनंद कुमार सिंह की अदालत ने दोषी ठहराया।

Tags

Next Story