भागलपुर में युवक को जिंदा जलाया, ख्वाजा पर लगा गोपाल को जलाने का आरोप

बिहार के भागलपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक व्यक्ति को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया गया है। मृतक का नाम गोपाल कुमार है।
जानकारी के मुताबिक गोपाल रविवार के दिन अपने दोस्त के साथ घर से बाहर गया था। लेकिन देर रात होने के बाद भी वह घर नहीं लौटा। इस बीच उसे किसी अज्ञात आरोपी ने जिंदा जलाकर कर मार दिया। जब युवक को जलाया जा रहा था तो वह जोर-जोर से चीखने लगा। युवक की चीख सुनकर गांव वाले लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक युवक जलकर मर चुका था। लोगों ने फौरन मामले की जानकारी पुलिस को दी।
यह मामला भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित डीसनरी गांव का है। जहां एक युवक को अज्ञात लोगों ने जिंदा जला कर मार दिया। परिजनों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गोपाल रविवार के दिन ख्वाजा नाम के दोस्त के साथ निकला था। लेकिन देर रात तक भी वह घर नहीं लौटा। हमने गोपाल को बहुत ढूंढा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
अगली सुबह पता चला कि खेत में किसी का शव पड़ा हुआ है। जब हमने जाकर देखा तो वह मेरा बेटा गोपाल ही था। मृतक के पिता का नाम दिनेश साह है। वह जिच्छो पोखर आदर्श नगर गांव के रहने वाले हैं। उनका छोटा बेटा का नाम गोपाल कुमार है जोकि गैस फेरी का काम करता था।
दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप
परिजनों ने युवक की मौत का आरोप उसके ही दोस्त पर लगाया है। मृतक के भाई गोविंद ने कहा कि मेरे भाई को षड्यंत्र कर जिंदा जलाया गया है। मेरे भाई की कभी किसी से दुश्मनी नहीं रही। हमें पूरा शक है कि गोपाल को उसके दोस्त ख्वाजा ने ही मारा होगा। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि गुनहगार जल्द से जल्द हमारी गिरफ्त में होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS