ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने पर 3 पुलिस कर्मी पहुंचे जेल और तीन थानों के11 जवान किये गये सस्पेंड

ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने पर 3 पुलिस कर्मी पहुंचे जेल और तीन थानों के11 जवान किये गये सस्पेंड
X
बिहार के भोजपुर जिले में अवैध वसूली में लिप्त पुलिस कर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। एसपी के आदेश पर दो पुलिस कर्मियों को अरेस्ट करने के बाद जेल भी भेज दिया गया है।

बिहार (Bihar) के भोजपुर जिले (Bhojpur district) में बालू से लदे वाहन (Sand laden vehicles) चालकों (drivers) से पुलिस कर्मियों (Police personnel) द्वारा अवैध वसूली किये जाने का मामला सामने आया है। जिसके खिलाफ में भोजपुर एसपी हर किशोर राय (Bhojpur SP Har Kishore Rai) ने बड़ी काईवाई (Big action) की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एसपी के आदेश पर इस अवैध वसूली मामले में पुलिस थाना वाहन चालक समेत दो पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही इन तीनों को जेल भी भेज दिया गया है। इसके अलावा एसपी ने इमादपुर थानेदार (Imadpur Police Station) समेत 11 पुलिस वालों के इस मामले में सस्पेंड (Suspend) करने का आदेश दिया है। वही इस मामले को लेकर दो थाना अध्यक्षों से शोकॉज भी किया गया है।

भोजपुर एसपी हर किशोर राय के बताए अनुसार जीपीएस ट्रैकिंग के आधार पर इस मामले में इन सभी पुलिस कर्मियों के खिलाफ यह कड़ा एक्शन लिया गया है। भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि इस मामले में चांदी थाने के वाहन चालक और संदेश के एक होमगार्ड जवान सह चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं इमादपुर थाने के थाना इंचार्ज सहित पेट्रोलिंग पार्टी में शामिल एक जमादार और सिपाही सहित छह अन्य को निलंबित कर दिया गया है। एसपी की जानकारी के अनुसार संदेश और चांदी थाने के पेट्रोलिंग पार्टी के 8 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है। एसपी ने चांदी और संदेश के थानेदार से शोकॉज भी किया गया है।

Tags

Next Story