Bihar Liquor: अवैध शराब अड्डे पर पुलिस ने मारा छापा, आरोपियों ने लाठी-डंडों से किया हमला, 11 पुलिसकर्मी घायल

बिहार में शराबबंदी होने के कारण अवैध शराब माफियाओं का धंधा जोरों-शोरों से चल रहा है। आए दिन हमें अक्सर ऐसी घटनाएं सुनने को मिलती हैं, जो अवैध शराब से जुड़ी होती हैं। बिहार में जहरीली शराब पीने के कारण लोगों के मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है। एक बार फिर से बिहार से अवैध शराब का मामला सामने आया है। भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के घाघा गांव के महादलित टोले में पुलिस को अवैध शराब कारोबारियों के धंधे के बारे में जानकारी मिली थी। पुलिस और उत्पाद विभाग ने बताए गए अड्डे पर छापेमारी की, लेकिन पुलिस के शराब अड्डे पर पहुंचते ही आरोपियों ने पुलिस और उत्पाद विभाग के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। पुलिस के ऊपर ईंट-पत्थर फेंके गए। लाठी-डंडों से पुलिस पर हमला किया गया। इससे पुलिस के बीच अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके से 3-4 कारोबारियों को हिरासत में भी ले लिया था। उपद्रवियों ने मारपीट कर उसे भी पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया। इस क्रम में उपद्रवियों ने टीम के 11 सदस्यों को घायल कर दिया। आनन-फानन में पुलिस को जान बचाकर उल्टे पांव वापस भागना पड़ा।
क्या है पूरी घटना?
उत्पाद विभाग के एक इंस्पेक्टर चौधरी सूर्य भूषण ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि विभाग को अवैध शराब की सूचना मिली थी। सूचना में दावा किया गया था कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के घाघा गांव के महादलित टोले में करीब 40 लीटर देसी शराब बनाई जा रही थी। हमने मौके पर पहुंचकर इसे जब्त कर लिया और चार लोगों को मौके से गिरफ्तार भी कर लिया। लेकिन तभी 20-25 लोगों ने मिलकर हमारे ऊपर हमला कर दिया। उन्होंने हमारी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया। यहां तक कि हमलावरों ने छापेमारी करने गए पुलिसकर्मियों के मोबाइल को भी तोड़ दिया और जब्ती सूची भी छिनकर फाड़ दी।
घायल हुए 11 पुलिसकर्मी के नाम
हमलावरों ने लाठी-डंडों, ईंट-पत्थर से पुलिस पर हमला कर दिया। इस हमले में दारोगा राहुल दुबे, मनीष कुमार, अजीत कुमार, मदनलाल यादव, जयराम प्रसाद, राम जी चौधरी, जितेंद्र कुमार, रानी कुमारी, दारोगा पूजा कुमारी, इंस्पेक्टर चौधरी सूर्य भूषण, विमलेश कुमार को चोटें आई हैं। घायलों में शामिल मदनलाल यादव और रामजी चौधरी भी सब इंस्पेक्टर हैं सभी घायलों का इलाज जगदीशपुर रेफरल अस्पताल में कराया गया है.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS