Bihar: बारिश के दौरान आंधी-बिजली से 17 लोगों की मौत, सीएम नीतीश कुमार ने किया मुआवजे का ऐलान

Bihar: बारिश के दौरान आंधी-बिजली से 17 लोगों की मौत, सीएम नीतीश कुमार ने किया मुआवजे का ऐलान
X
मुख्यमंत्री ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा, लोगों से अपील है कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें और वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें।

बिहार (Bihar) में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने कहर बरपा कर रख दिया है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में आंधी बारिश (Rain) और आसमानी बिजली (lightning) गिरने की वजह से 17 लोगों की मौत हो गई है। इन 17 लोगों की मौत पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है।

सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

सीएम नीतीश कुमार ने रात करीब 11 बजे अपने ट्विटर अकाउंट से दो ट्वीट किए। सीएम नीतीश कुमार ने पहला ट्वीट करते हुए लिखा, आंधी तथा वज्रपात से भागलपुर में 6, वैशाली में 3, खगड़िया में 2, कटिहार में 1, सहरसा में 1, मधेपुरा में 1, बांका में 2 और मुंगेर में 1 व्यक्ति की मृत्यु दुःखद। प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है। सभी मृतक के परिजनों को तत्काल 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा।

सीएम की जनता से अपील- खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें

मुख्यमंत्री ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा, लोगों से अपील है कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें और वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

जानकारी के लिए आपको बता दें की बीते शनिवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा था कि आने वाले दिनों में बिहार, झारखंड, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में तेज हवाओं और गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है।

Tags

Next Story