बिहार में बिजली गिरने से 22 लोगों की गई जान, नितीश सरकार ने परिजनों को 4 लाख रूपये का मुआवजा देने की घोषणा की

बिहार में बिजली गिरने से 22 लोगों की गई जान, नितीश सरकार ने परिजनों को 4 लाख रूपये का मुआवजा देने की घोषणा की
X
मधेपुरा जिला के सदर प्रखंड, मुरलीगंज, कुमाखंड में राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने वज्रपात गिरने की चेतावनी दी है। साथ ही लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए मना किया है। लोगों से अपील की है कि वे अपने अपने घरों के अंदर ही रहें।

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि बिहार में बिजली गिरने से गुरूवार यानि आज 22 लोगों की जान चली गई है। इसके साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग ने भी वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।

Also Read: 65 साल से ऊपर आयु के लोग पोस्टल बैलेट के जरिए डाल सकेंगे वोट

आपको बता दें कि मधेपुरा जिला के सदर प्रखंड, मुरलीगंज, कुमाखंड में राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने वज्रपात गिरने की चेतावनी दी है। साथ ही लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए मना किया है। लोगों से अपील की है कि वे अपने अपने घरों के अंदर ही रहें।

नीतीश सरकार ने बिजली से मारे गए लोगों के परिजनों को आर्थिक राहत पहुंचाने के लिए चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देनी की घोषणा की है।

Tags

Next Story