बिहार: अजित शर्मा कांग्रेस विधायक दल के नेता नियुक्त किये गये

Bihar Elections Results 2020: बिहार में विधानसभा के चुनावों के परिणाम घोषित हो चुके हैं। जहां कांग्रेस बिहार में विधानसभा की 19 सीटों जीतने में कामयाब हुई है। पटना में बीते दिन छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। सीएम भूपेश बघेल ने बैठक के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुये बताया कि अजीत शर्मा कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता नियुक्त किए गए हैं। भूपेश बघेल ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से अनुमित लेने के बाद यह निर्णय लिया गया। भूपेश बघेल ने बताया कि विधायक दल की बैठक में अजीत शर्मा को कांग्रेस विधायक दल का नेता मनोनित करने का फैसला सर्वसम्मति लिया गया। जानकारी के अनुसार कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मो. आफाक आलम को उप नेता, राजेश कुमार को मुख्य सचेतक, छत्रपति यादव को उप सचेतक, श्रीमती प्रतिमा कुमार दास को उप सचेतक, आनंद शंकर को कोषाध्यक्ष के रूप में मनोनीत गिया गया।
विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया कि हाईकमान बिहार कांग्रेस विधायक दल (CLP) का नेता घोषित करे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा सोनिया गांधी से अनुमति लेकर अजीत शर्मा कांग्रेस विधायक दल (CLP) के नेता नियुक्त किए गए हैं : छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल #BiharElections pic.twitter.com/lZa3bA9wPY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2020
डॉ. मदन मोहन झा ने सभी नये सदस्यों को दी बधाइयां
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने शनिवार को ट्वीट कर अजित शर्मा को कांग्रेस विधायक दल का नेता मोनित किये जाने पर शुभकामनायें दी हैं। इसके अलावा उन्होंने बिहार कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नई जिम्मेदारी मिलने वाले सभी सदस्यों को बधाइयां दी हैं।
अजीत शर्मा ने सोनिया, राहुल गांधी को दिया धन्यवाद
अजीत शर्मा ने बिहार कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता नियुक्त होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। अजीत शर्मा ने कहा कि वो इसके लिये सोनिया गांधी और राहुल गांधी को धन्यवाद देते हैं। साथ ही अजीत शर्मा ने भरोसा दिया कि वे बिहार की जनता के लिए विकास का काम करेंगे। अजीत शर्मा ने कहा कि वो सदन में कांग्रेस को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS