बाहुबली अनंत सिंह का बड़ा दावा, बोले- पूरे 5 साल नहीं चलेगी नीतीश कुमार की सरकार

बाहुबली अनंत सिंह का बड़ा दावा, बोले- पूरे 5 साल नहीं चलेगी नीतीश कुमार की सरकार
X
राजद विधायक एवं बाहुबली नेता अनंत सिंह ने दावा किया कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार पूरे 5 साल नहीं चलेगी। इससे पहले अंतत सिंह जेल से बिहार विधानसभा स्पीकर पद के लिये हुये चुनाव में मतदान करने के लिये पहुंचे।

बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 सम्पन्न हो चुके हैं व परिणाम घोषित होने के बाद बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन भी गई है। वहीं बिहार में 17वीं विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र भी शुरू हो गया है। जिसका बुधवार को तीसरा दिन रहा। बिहार विधानसभा सत्र के तीसरे दिन विधानसभा स्पीकर पद के लिये चुनाव आयोजित हुआ। जिसमें हिस्सा लेने के लिये मोकामा से राजद विधायक एवं बाहुबली नेता अनंत सिंह भी बुधवार को जेल से पटना स्थित विधानसभा पहुंचे। जहां उन्होंने बिहार विधानसभा स्पीकर पद के लिये हुई चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लिया।

वहीं बिहार विधानसभा से जेल वापिस जाने के क्रम में राजद विधायक एवं बाहुबली नेता अंनत सिंह ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते वक्त नीतीश कुमार की एनडीए सरकार के संबंध में भी दावा किया है। इस दौरान विधायक अनंत सिंह ने दावा किया कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार पूरे 5 साल नहीं चलेगी। आपको बता दें, इससे पहले भाजपा विधायक विजय कुमार सिन्हा को बिहार विधानसभा का स्पीकर चुन लिया गया। इस दौरान बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के लिये हुये चुनाव में विजय कुमार सिन्हा के पक्ष में 126 वोट पड़े। विजय कुमार सिन्हा को बिहार विधानसभा का स्पीकर चुने जाने की घोषणा प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी द्वारा की गई।



आपको बता दें, इससे पहले राजद प्रमुख लालू यादव के खिलाफ बिहार विधानसभा स्पीकर पद को लेकर हुये चुनाव को प्रभावित किये जाने के आरोप भी लगे। लालू यादव के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने एनडीए विधायक ललन पासवान को बिहार विधानसभा स्पीकर के लिये हुये चुनाव के दौरान राजद के पक्ष में वोटिंग करने का प्रलोभन भी दिया गया। जिसका ऑडिया भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं इसको लेकर एनडीए के तमाम नेता लालू यादव के खिलाफ जमकर निशाने साध रहे हैं। वहीं बाहुबली नेता एवं मोकामा से राजद विधायक अनंत सिंह ने लालू यादव के खिलाफ लगे आरोपों को खारिज किया है।

लालू यादव के खिलाफ वायरल कथित ऑडियो को लेकर अनंत सिंह ने कहा कि लालू यादव की आवाज में हर कोई बोलता है। पर वो आवाज़ लालू यादव की नहीं है। बिहार विधानसभा स्पीकर पद के चुनाव से पहले पहले बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने आरोप लगाया था कि लालू यादव जेल से भाजपा विधायक को फोन कर उनकी पार्टी का साथ देने का प्रलोभन दे रहे हैं।

याद रहे, बाहुबली नेता अनंत सिंह ने इस बार भी जेल में रहकर ही बिहार विधानसभा 2020 के लिये हुये चुनावों में मोकामा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा है। वहीं अनंत सिंह ने मोकामा विधानसभा सीट से इस बार जीत हासिल की है। इसके अलावा बुधवार को ही अनंत सिंह ने सदन में विधायक पद की शपथ भी ली।

Tags

Next Story