भुट्टा पकाते समय फूस के घर में लगी आग, जिंदा जल गए 6 मासूम भाई-बहन

भुट्टा पकाते समय फूस के घर में लगी आग, जिंदा जल गए 6 मासूम भाई-बहन
X
बिहार के अररिया जिले में दर्दनाक हादसा हो गया है। घटना जिले के पलासी प्रखंड के कबैया गांव की बताई जा रही है। जहां फूस के बने एक घर में आग लग जाने की वजह से 6 भाई-बहनों की मौतें हो गई हैं।

बिहार (Bihar) के अररिया (Araria) जिले में आगजनी (Arson) की वजह से दर्दनाक हादसा (Traumatic accident) हो गया। बताया जा रहा है कि भुट्टा पकाने के दौरान अचानक एक चिंगारी उड़ गई और फूस के बने उसी घर पर जा गिरी। फूस के बने इस घर में चिंगारी से आग भड़क गई। जिस से फूस के घर में मौजूद मासूम भाई बहनाें समेत 6 लोगों की झुलसकर दर्दनाक मौत (Traumatic death of six children) हो गई। यह घटना अररिया जिले के पलासी ब्लॉक के कबैया (Kabaiya of Palasi Block) गांव में मंगलवार की दोपहर एक बजे के आसपास घटी।

बताया जा रहा है कि पलासी ब्लॉक के कबैया गांव में भाई-बहन समेत छह बच्चे फूस के बने हुए एक घर में बड़े लोगों से छिपकर मंगलवार की दोपहर को भुट्टा (corn cob) पका रहे थे। उसी समय उड़ी एक चिंगारी से फूस से बने उस घर में भीषण आग लग गई। बच्चों को घर में लगी इस आग से निकलने का मौका तक नहीं मिल सका। जब तक बच्चों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर गांव वाले पहुंच पाए। तब तक वो सभी बच्चे उस आग में जिंदा जल गए। इस घटना के दौरान किसी भी बच्चे की जान नहीं बचाई जा सकी। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार और अफरातफरी मच गई है। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।

ग्रामीणों के बताए अनुसार, हादसे मे जान गवाने वालों में युनुश का 5 साल का बेटा अशरफ और 3 साल की बेटी गुलनाज, फारूक का 4 वर्षीय बेटा बरकस, मंजूर का 6 वर्षीय पुत्र दिलवर, मतीन का पांच वर्षीय बेटा अली हसन और तनवीर का 5 वर्षीय बेटा खुसनिहार शामिल हैं। घटना पर गांव वालों ने कहा कि बच्चे खेल रहे थे, इसी वक्त यह दर्दनाक घटना घट गई।

Tags

Next Story