बिहार विधानसभा में शराब पर बवंडर, पक्ष-विपक्ष के बीच हाथापाई की नौबत, तेजस्वी यादव का रामसूरत राय पर हमला

बिहार विधानसभा में बजट सत्र जारी है। इसी बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ तो नौबत हाथापाई तक आ गई। इसी बीच आरजेडी नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राजभवन तक पैदल मार्च निकाला और साथ में कई आरजेडी नेता भी शामिल रहे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुजफ्फरपुर से शराब की खेप मिलने के मामले को विधानसभा में विपक्ष ने उठाया गया। इस दौरान विधानसभा से राज भवन तक तेजस्वी यादव ने मार्च निकाला। शराब मामले पर बिहार विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ। नौबत हाथापाई तक पहुंची थी। वहीं विपक्ष ने नीतीश सरकार में मंत्री रामसूरत राय की बर्खास्तगी की मांग की। और तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि सदन में विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है।
मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि रामसूरत राय झूठ बोल रहे हैं और उन्हीं के स्कूल से शराब बरामद हुई है। मंत्री रामसूरत राय के खिलाफ हमारे पास जो सबूत हैं. वो हमें विधानसभा में रखने नहीं दिया जा रहा है क्योंकि सरकार में डर है। ये सरकार की साजिश है। नीतीश सुबह से गायब हैं, वह सदन में क्यों नहीं थे? बीजेपी के लोग लोकतांत्रिक ढंग से सदन नहीं चलने देना चाहते।
उन्होंने आगे कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार सबसे फिसड्डी राज्य रहा। नीतीश मंत्रिमंडल में 86 प्रतिशत दागी मंत्री हैं और कोरोना में 3-3 प्रधान सचिव बदले गए। ऐसे में यह केवल कागजों की सरकार है। तेजस्वी के बयान के बयान से पहले विधानसभा में हंगामें को लेकर बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने कहा लज्जित हुआ आज सदन। विधायकों ने की हाथापाई। तेजस्वी यादव और बड़े भाई तेज प्रताप यादव की बातों से सत्ता पक्ष के विधायक भड़क गए। जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे पर असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS